पकने के पहले ही 9 इंच लम्बी गेहूं की इस किस्म ने किसान को किया मालामाल,देखने उमड़ी लोगो की भीड़

0
0486d0988bee3b4d3c17ebb806428684

पकने के पहले ही 9 इंच लम्बी गेहूं की इस किस्म ने किसान को किया मालामाल,देखने उमड़ी लोगो की भीड़ ,गेहूं की फसल एक रबी की फसल है. गेहूं में प्रोटीन की मात्रा अन्य आनाजों की तुलना में सबसे अधिक होती है इसलिए खाद्यान के रूप में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसकी मांग दुनियाभर में रहती है. आज के दौर में हर किसान अपनी फसल में नया प्रयोग करने की इच्छा रखता है. उन्हीं में से एक भरतपुर जिले के पीपला गांव के दिनेश तेंगुरिया ने वाराणसी से गेहूं की कुदरत 8 , 9 किस्म का बीज मंगाकर फसल तैयार की है. इस फसल की विशेषता है कि बाल की लंबाई 9 से 11 इंच है और कुल पौधे की लंबाई 3 फीट है।

गेहूं की लंबाई 9 से 11 इंच

दिनेश तेंगुरिया ने बताया, ‘मैंने तुर्की से बाजरे का बीज मंगाकर फसल तैयार की थी. जिसकी बाल की लंबाई चार फीट होने से देश से बीज खरीदने की मांग आई तो एक ग्राहक से संपर्क हुआ तो उन्होंने वाराणसी के गेहूं की किस्म कुदरत आठ और नाइन (Variety Nature Eight and Nine) के बारे में बताया तो मैंने प्रकाश राय रघुवंशी (Prakash Rai Raghuvanshi) से 10 हजार रुपए क्विंटल की कीमत से इस बीज को खरीदा था’. करीब 6 हैक्टेयर भूमी में इस फसल की बुबाई की गई.अब लगभग फसल पककर तैयार हो चुकी है. इस किस्म के गेंहू के बाल की लंबाई 9 से 11 इंच लंबी है और पौधे की कुल लंबाई 3 फीट है. इसकी पैदावार 1 एकड़ में 100 मन है. वही अन्य किसानों के द्वारा तैयार की गई गेहूं की फसल की बाल की लंबाई 3 से चार इंच और पेड़ की लंबाई 1 से 2 फीट होती है. इसमें पैदावार एक एकड़ में 50 मन होता है।

यह भी पढ़े – मार्केट में BTech Pani Puri वाली लड़की ने मचाया भौकाल ,वीडियो ने जीता सबका दिल, Bullet से लेकर आती है दुकान

पकने के पहले ही 9 इंच लम्बी गेहूं की इस किस्म से किसान को किया मालामाल,देखने उमड़ी लोगो की भीड़

पकने के पहले ही 9 इंच लम्बी गेहूं की इस किस्म से किसान को किया मालामाल,देखने उमड़ी लोगो की भीड़ ,इसके बारे में जानकारी मिलते ही जिले के कृषि अधिकारी खेत पर इस फसल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इन्हीं के साथ आसपास के किसान भी बड़ी संख्या में गेंहू की 9 से 11 इंची बालों को देखने के साथ अपने मोबाइल  कैमरे से फोटो और सेल्फी ले रहे है. वहीं किसान दिनेश बाजरे की फसल के बाद गेहूं की फसल को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. किसान ने इस फसल की देखभाल के लिए चौकीदार रखा हुआ है और खेत के चारों तरफ तारबंदी भी कर रखी है।

यह भी पढ़े – Railways News: ट्रैन से सफर करने वालो के लिए बुरी खबर इस रूट की 4 ट्रेनें हुई रद्द, 4 के रूट बदले देखें लिस्ट

बीज खरीदने के लिए यहां करे संपर्क

किसान का कहना है कि इस गेहूं की किस्म से किसान को कम लागत में अधिक मुनाफा होगा. अगर आप इस बीच को खरीदना चाहते हैं तो दिए गए इस नंबर 9785914610, 7976110013 पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें