ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के लिए रवाना पदयात्रा, श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर से – उज्जैन महाकाल पहुंचेगी, झाकियों के साथ सैकड़ो श्रद्धालु भी शामिल

0
Mahakaleshwar Ujjain Darshan

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के लिए रवाना पदयात्रा, श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर से – उज्जैन महाकाल पहुंचेगी, झाकियों के साथ सैकड़ो श्रद्धालु भी शामिल

नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षानुसार श्रावण माह में देवास से प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर उज्जैन तक पदयात्रा निकाली जाती है। विगत 2 वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा धूमधाम से न निकालते हुए सांकेतिक रूप से निकाली जा रही थी। पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए ग्रुप द्वारा इस वर्ष श्रावण मास में पुन:धूमधाम के साथ पदयात्रा निकाली गई। रविवार को पुराना बस स्टैंड स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पवित्र नदी के जलाभिषेक व महाआरती कर यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग जवाहर चौक, नयापुरा, तुकोगंज रोड़, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, श्री खेड़ापति मारुती मंदिर, सयाजी द्वार होते हुए उज्जैन रोड तिराहे से अमर मोहिनी गार्डन होते हुए उज्जैन के लिए रवाना हुई।

as

यात्रा में झुमते नाचते लोग शामिल हुए। पदयात्रा में भोलेनाथ, राधाकृष्ण, श्री राम दरबार की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। ग्रुप संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि शिव भक्तों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, विश्व शांति, खुशहाली, आमजन की स्वास्थ्य की कामना के साथ 24 जुलाई को पदयात्रा पुराना बस स्टैंड स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पवित्र नदी के जलाभिषेक व महाआरती कर प्रारंभ हुई, जो उज्जैन में समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें