अंबोरा नदी हुई ओवरफ्लो बही पुलिया,कई ग्रामीण क्षेत्रों से टूटा संपर्क,एकमात्र रास्ता हुआ निरस्त,यातायात हुआ प्रभावित
अंबोरा नदी।क्षेत्र में हो रही भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। इसी के चलते अंबोरा नदी की पुलिया बह गई। अंबोरा नदी पर पिछले 3 सालों से नए पुल को बनाने का काम चल रहा है। समय सीमा पूरी हो जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। पुलिया बहने से लोगों को आवागमन की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार इस पुल के काम को जल्दी पूरा करने की मांग की जा चुकी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तेज बारिश से अंबोरा नदी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। रात भर पुलिया के ऊपर से पानी बहने से पुलिया तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई और बीच में से टूट गई। इसी पुल से आवागमन चालू था। मुलताई से आठनेर और मासोद जाने के लिए एकमात्र मार्ग है। इस पुलिया के बह जाने से सुबह से इस मार्ग पर आवागमन बंद पड़ा हुआ है।