iphone की दुनिया हिलाने आ गया OPPO का तगड़ा स्मार्टफोन, 64MP कैमरा और फीचर्स भी लल्लनटॉप
iphone की दुनिया हिलाने आ गया OPPO का तगड़ा स्मार्टफोन, 64MP कैमरा और फीचर्स भी लल्लनटॉप। अगर आप भी नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको OPPO के नए लॉन्च हुए OPPO F25 Pro 5G फोन पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इस OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी तो मिलती ही है, इसके साथ ही MediaTek के हाई एंड प्रोसेसर के चलते इस फोन में आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस भी मिलती है। तो आइए जानते हैं इस OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में-
OPPO F25 Pro 5G camera quality
अगर हम OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन में रियर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 64 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा LED फ्लैशलाइट के साथ बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फुल एचडी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े:-गरीबो के लिए 6,999 रूपये में लॉन्च हुआ Nokia का धांसू स्मार्टफोन, कंटाप कैमरा और बैटरी भी दमदार
OPPO F25 Pro 5G Features
ppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको Android 14 का बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Octa Core Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) का हाईएस्ट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। साथ ही इस शानदार स्मार्टफोन में केवल 8GB का रैम वैरिएंट और 128GB और 256GB के दो इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं।इसमें आपको 6.7 inches की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले 120Hz का फ्रीक्वेंसी रेट के साथ देखने को मिलेगी
यह भी पढ़े:-KTM को अकड़ना भुला देगा TVS Apache का कंटाप लुक, धुँआधार फीचर्स के साथ माइलेज भी फर्राटेदार
OPPO F25 Pro 5G Battery
OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की नॉन-रिन्यूएबल Li-Po बैटरी दी गई है और अगर चार्जिंग जैक की बात करें तो इसमें आपको USB टाइप C पोर्ट का विकल्प मिलेगा। अगर हम इस स्मार्टफोन के चार्जर की बात करें तो इसमें 67W का सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को 48 से 58 मिनट के बीच 100% चार्ज कर सकता है।
OPPO F25 Pro 5G Price
OPPO F25 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसमें 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है और दूसरे विकल्प 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है.iphone की दुनिया हिलाने आ गया OPPO का तगड़ा स्मार्टफोन, 64MP कैमरा और फीचर्स भी लल्लनटॉप।