OnePlus 11 and Oppo Find N2 जल्द होंगे लॉन्च, दोनों में मिलेगा एक जैसा कैमरा, ऐसे होंगे फीचर्स
OnePlus 11 and Oppo Find N2 इस साल ओप्पो और वनप्लस दोनों ही कंपनियों ने अपने कई स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। फिलहाल दोनों कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं, जो बहुत जल्द लॉन्च होने वाले हैं। Oppo अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Oppo Find N2 है। वहीं, वनप्लस 11 सीरीज की लॉन्चिंग होने वाली है।
यह भी पढ़िए-Discount Offer On Cars कारों को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा 35000 रुपये तक का डिस्काउंट
OnePlus 11 and Oppo Find N2
अब तक दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं। दोनों के कैमरे को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि OnePlus 11 और Oppo Find N2 में भी यही कैमरा मिल सकता है। दोनों स्मार्टफोन में एक ही ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई दावा नहीं किया है। आपको बता दें कि Oppo Find N2 को इस साल दिसंबर तक चीनी बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है।
दोनों हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। हालांकि, इन दोनों के फंक्शन एक जैसे होंगे या नहीं इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का वाइड स्नैपर और 32 मेगापिक्सल का SonyIMX टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। भले ही दोनों स्मार्टफोन का कैमरा एक ही हो, लेकिन इसमें चिपसेट अलग होगा।