Tata का कारोबार ठप कर देंगा Mahindra Scorpio का रापचिक लुक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार
Tata का कारोबार ठप कर देंगा Mahindra Scorpio का रापचिक लुक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार। ऑटोसेक्टर में महिंद्रा कंपनी वाहन निर्माता कंपनी में से एक सबसे मशहूर कम्पनी है। भारत के एसयूवी मार्केट में Mahindra Scorpio नाम काफी फेमश है। बड़े साइज के चलते यह आपको कंटाप लुक तो देती ही है, साथ ही 7 सीटर ऑप्शन की वजह से एक फैमिली कार भी बन जाती है। Mahindra Scorpio में ढेर सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। आइये आपको बताते है Mahindra Scorpio के फीचर्स और इंजन के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े :- Punch को मिटटी में मिला देंगा Alto 800 का मॉडर्न लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 35kmpl माइलेज, देखे कीमत
New Mahindra Scorpio झन्नाटेदार फीचर्स
Mahindra Scorpio में मिलने वाले फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Mahindra Scorpio में आपको एलईडी टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी पावर विंडो, सेंटर कंसोल पर स्विच, एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे झन्नाटेदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
यह भी पढ़े :- OnePlus का गुमान तोड़ देंगा Samsung का धांसू स्मार्टफोन, 108MP अमेजिंग कैमरे और दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत
New Mahindra Scorpio का दमदार इंजन
इसमें मिलने वाले इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो Mahindra Scorpio में आपको 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने यह इंजन Scorpio एन में भी दिया है. यह इंजन 132 पीएस की पावर और 300 nm टॉर्क आउटपुट देखने को मिल रहा है। Mahindra Scorpio में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल रहा है।
New Mahindra Scorpio कलर ऑप्शन
Mahindra Scorpio में आपको क्लासिक पांच रंगों में देखने को मिल रहा है। जो इस प्रकार है : गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक. यह 7-और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ लांच किया गया है।
New Mahindra Scorpio के कीमत के बारे में
आपको बता दे की Mahindra Scorpio को दो वेरिएंट S और S11 में लांच किया गया है। लेकिन फिलहाल इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक देखने को मिल जाती है।