Narmdapuram – उफान पर सुखत्तवा नदी ,हुआ NH-69 पर आवागमन बंद,यात्री परेशान
Narmdapuram – उफान पर सुखत्तवा नदी । । मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ने लगा है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई सड़कें धंस गई हैं और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। इसकी वजह से कई मार्ग बंद हो गया है। लगभग दो तीन घंटे से वाहन चालक पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
नर्मदापुरम में लगातार हो रही बारिश के कारण आज सुखत्तवा नदी का जल स्तर काफी हद तक गया की उसके उपर बने पूल के उप्पर से पानी जा रहा ,जिससे आवागन पूरी तरह बंद हो गया है । NH-69 को बंद कर दिया गया है जिससे प्रवासी यात्री परेशान हो रहे है।
चंबल और इंदौर में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। जबलपुर से लेकर भोपाल और नर्मदापुरम समेत बाकी मध्यप्रदेश में अति भारी बारिश के आसार बन गए हैं। इस सीजन में पहली बार पूरे प्रदेश में एक साथ पानी बरसा। आधे से ज्यादा प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है