Nano Urea Fertilizer अब किसानो को यूरिया की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बोरी का काम करेगी बोतल, जानिए नैनो यूरिया के बारे में

0
Nano Urea Fertilizer अब किसानो को यूरिया की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बोरी का काम करेगी बोतल, जानिए नैनो यूरिया के बारे में

Nano Urea Fertilizer अब किसानो को यूरिया की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बोरी का काम करेगी बोतल इफको ने किसानों की सुविधा के लिए नैनो लिक्विड यूरिया लॉन्च किया है. आधुनिकता के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। वही कृषि क्षेत्र भी अब विकसित होने लगा है। भारत की इफको कंपनी ने हाल ही में देश-विदेश के किसानों को तोहफे के रूप में “नैनो यूरिया” लॉन्च किया है।

Nano Urea Fertilizer

यह भी पढ़िए-DAP and Urea prices किसानों के लिए बड़ी मुसीबत, तेजी से बढ़ रहे डीएपी और यूरिया के दाम, जानिए आज के रेट!

नैनो यूरिया लॉन्च (Nano urea launched)

हाल ही में देश की सहकारी कंपनी इफको ने किसानों के लिए एक खास तरह का “नैनो यूरिया” लॉन्च किया है, जिसके आने से अब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के किसान एक के बजाय 500 एमएल तरल यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। बोरा (45 किग्रा) यूरिया। बोतल में काम करेगा। इफको के वैज्ञानिकों ने अपनी कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर दुनिया का पहला नैनो फर्टिलाइजर- “नैनो यूरिया” लॉन्च कर सबको चौंका दिया और देश-दुनिया के किसानों को तोहफा दिया.Nano Urea Fertilizer

जानिए नैनो यूरिया के बारे में (Know about Nano Urea)

image 102

नैनो यूरिया के बारे में

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने तरल रूप में यूरिया उर्वरक पेश किया है जो किसानों के लिए दुनिया का पहला यूरिया तरल उर्वरक होने जा रहा है। इफको के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा विकसित नैनो यूरिया आधा लीटर की बोतलों में उपलब्ध होगा, जो किसानों को अपने गुणों और कीमतों के मामले में बेहद आकर्षक लगेगा। इफको नैनो लिक्विड यूरिया वर्तमान में कृषि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। Nano Urea Fertilizer

image 104

यह भी पढ़िए-Red okra farming अब भारत में भी हो रही लाल भिंडी की खेती, इस तरह खेती कर कमाएं 2 गुना मुनाफा

जानिए नैनो यूरिया के दाम (Know the price of Nano Urea)

नैनो यूरिया की कीमत की बात करें तो इफको ने किसानों के लिए 500 एमएल नैनो यूरिया की बोतल की कीमत करीब 240 रुपए तय की है। आपको बता दें कि नैनो यूरिया की कीमत पहले उपलब्ध 45 किलो यूरिया बैग से 10 फीसदी कम है। Nano Urea Fertilizer

image 103

जानिए नैनो यूरिया की खूबियां (Know the features of Nano Urea)

  • लिक्विड यूरिया की 500 मिली की एक बोतल यूरिया के (45 किलो) बोरे/बेग के बराबर काम करेगी।
  • नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत, सामान्य यूरिया के एक बैग की तुलना मे 10 प्रतिशत तक सस्ती है।
  • इस नैनो तरल यूरिया का पूरे देश की लगभग 94 से अधिक फसलों पर 11,000 कृषि क्षेत्र मे परीक्षण किये गए।
  • इफको का कहना है की नैनो तरल यूरिया को 94 फसलों पर टेस्टिंग हुई जिससे उपज में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
  • ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर कृषि’ के आधार पर नैनो यूरिया का विकास किया गया है।
  • इस खाद का शोध और खोज स्वदेशी और प्रोपाइटरी तकनीक के माध्यम से गुजरात के कलोल “नैनो जैवप्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र” द्वारा किया गया है।
  • लिक्विड यूरिया, देश मे बढ़ रही यूरिया खाद(बेग/बोरे) की मांग के प्रयोग में कमी लाने मदद करेगा।
  • तरल नैनो यूरिया के प्रयोग से पौधों को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होंगे और मिट्टी में यूरिया के अधिक प्रयोग में कमी आएगी।
  • भूमिगत जल की गुणवत्ता तथा जलवायु परिवर्तन को बिना नुकसान पहुचाए उन्नत कृषि दिशा में कारगर साबित होगी।
  • वर्तमान समय में खेती में बढ़ती लागत को कम करने में सहायक होगी, जिससे किसानों की आय में सुनिश्चित बढ़ोतरी होगी ।
  • नैनो यूरिया मिट्टी की गुणवत्ता को बिना नुकसान पहुंचाए फसल के लिए लाभकारी बना रहता है।
  • इफको नैनो लिक्विड यूरिया पारंपरिक मिलने वाले यूरिया से काफी सस्ता होने वाला है।
  • पौधों के पोषण में सयोजक, फसल उपज को बढ़ाने में सहायक होता है।
  • इफको नैनो यूरिया 45 किलो यूरिया के बोरे की बराबर काम करने के साथ ही परिवहन और भंडारण खर्च कम और आसानी होगी। Nano Urea Fertilizer

यह भी पढ़िए-Business idea ऐसे शुरू करें एलोवेरा जेल और जूस का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें

Notifications Powered By Aplu