Myanmar Army Air Strike म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक

0
HD wallpaper silhouette of soldiers with machine gun indian army

Myanmar Army Air Strike म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक भारत के मिजोरम (Mizoram) से सटी सीमा पर म्यांमार की सेना ने बागियों और विद्रोहियों के कैंप पर बड़ा हवाई हमले (Air Strike) किया. इस दौरान कहा गया कि एयर स्ट्राइक के दौरान एक बम भारत की सीमा के नजदीक गिरा. मंगलवार को म्यांमार सेना की बमबारी से मिजोरम राज्य के चम्फाई जिले में भय और दहशत का माहौल था. तख्तापलट के बाद सत्ता पर काबिज म्यांमार की सेना अपने विद्रोहियों पर लगातार हमला कर रही है

Myanmar Army Air Strike: म्यांमार की सेना ने भारत-म्यांमार बॉर्डर के पास एयरस्ट्राइक की है. म्‍यांमार का बॉर्डर भारत के अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर मिजोरम से होकर गुजरता है. वहीं बांग्लादेश और थाईलैंड सीमा के नजदीक हुई ठीक ऐसी ही कार्रवाई से वहां भी तनाव बढ़ गया है

78b07216d139ef393c69b69e2134a055

यह भी देखे : – राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग शादी करने के बाद किया पहला पोस्ट

Myanmar Army Air Strike म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक प्रशासनिक अधिकारियों ने जारी किया बयान

Myanmar Army Air Strike म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक फाइटर जेट्स ने चिन नेशनल आर्मी (CNA) के हेडक्‍वार्ट्स पर हमला किया. यह संगठन म्‍यांमार का सबसे ताकतवर सशस्‍त्र संगठन है. वहीं दूसरी ओर चम्फाई जिले के एक अधिकारी के मुताबिक, एक गोला भारतीय सीमा की ओर गिरा लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. इसी दौरान सीमा के पास एक नदी तट पर एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारी के मुताबिक ये ट्रक मिजोरम में रजिस्टर्ड था. वहीं म्यामांर सेना के धमाकों की आवाज़ मिजोरम के खॉबुंग और फरकॉन गांव तक सुनी गई थी. ये दोनों गांव बॉर्डर पर ही हैं. गांववालों ने बताया है कि ब्‍लास्‍ट्स की वजह से उनके घरों की दिवारें हिल गईं थीं

cc7fd56f6a5aa92ba21f524e6a90a691 original

यह भी देखे : – Kia ने अपनी सबसे खूबसूरत SUV को किया बंद, 10.79 लाख थी कीमत क्यों हुई बंद जाने पूरी खबर

Myanmar Army Air Strike भारतीय सीमा में पहुंचे लोग

म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक जिससे वहा के लोगो ने अपने बचाव के लिए भारतीय सीमा में घुस आये अधिकारियों का कहना है कि एयर स्ट्राइक के दौरान तिआऊ नदी के पास सीमावर्ती खेतों में काम कर रहे थे वे लोग अचानक धमाके की गूंज से भाग उठे वह के किसान करीब करीब 5 लोग अपनी जान बचा के भारत की सीमा में दाखिल हुए

म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक बांग्लादेश और थाइलैंड में भी दहशत

म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक जिससे काफी दहशत का माहौल बन गया नेशनल आर्मी की तरफ से बताया गया है कि हमले अंतरराष्‍ट्रीय सीमा रेखा के एकदम करीब थे. इस बमबारी में सीएनए के कुछ सदस्यों के मारे जाने और घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं. म्यांमार के अन्य हिस्सों में इसी तरह की हवाई बमबारी ने बांग्लादेश और थाईलैंड के साथ तनाव पैदा कर दिया है म्‍यांमार ने भारतीय सीमा के निकट विद्रोहियों के खिलाफ की एयर स्‍ट्राइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें