Mumbai Indians दे सकती है जसप्रीत बुमराह की जगह ये 3 दिग्गज खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 में शानदार मौका
Mumbai Indians दे सकती है जसप्रीत बुमराह की जगह ये 3 दिग्गज खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 में शानदार मौका भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. पहले वह चोट के चलते एशिया कप से बाहर रहे और इसके बाद उनको टी-20 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा. अब हाल के खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा है की जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो सकते है. अगर ऐसा होता है तो वह कौन से तीन गेंदबाज होंगे जो जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं.
ALSO READ: – Tata Punch को धूल चटाने आ गयी ये सस्ती SUV फीचर्स और लुक्स देख बुक किये बिना रहा नहीं जाए
संदीप शर्मा
आईपीएल में संदीप शर्मा अलग-अलग टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उनके पास भारतीय पिचों का अच्छा-खासा अनुभव भी है जिसे वह अपने गेंदबाजी में इस्तेमाल कर सकते हैं.
संदीप के पास शुरुआती ओवर्स में गेंद को लहराने की अच्छी कला है. संदीप शर्मा स्विंग के बादशाह माने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में 104 मैचों में 114 विकेट झटके हैं. वहीं उनकी औसत 7.77 का रहा है.
धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी भी आईपीएल के एक अनुभवी गेंदबाज है. धवल की दोस्ती रोहित शर्मा से अच्छी-खासी रही है. धवल अपने लाइन लेंथ को लेकर बहुत पक्के हैं इसलिए वह छोटे फाॅर्मेट में बहुत ही सफल रहते हैं.
ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो धवल कुलकर्णी जसप्रीत बुमराह का जगह ले सकते हैं. अगर हम धवल के आईपीएल कैरियर की बात करे तो उन्होंने आईपीएल में 92 मैचों में 86 विकेट लिए हैं.
वरूण आरोन
तीसरे गेंदबाज के रूप में वरूण आरोन जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते है. अगर मुंबई इंडियंस को स्विंग की जगह किसी ऐसे गेंदबाज की जरूरत महसूस होगी जिसका पेस बहुत ही शानदार है.
ऐसे में वरूण आरोन का पेस 145 प्लस है और वह अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हैं. अपने आईपीएल कैरियर में वरूण आरोन ने 52 मैचों में 44 विकेट झटके हैं.