MP Corona Update : एमपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, इंदौर के बाद अब जबलपुर में बड़ा कोरोना का काफ़िलाना

0
20 04 2023 corona test mp demo health

MP Corona Update : एमपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, इंदौर के बाद अब जबलपुर में बड़ा कोरोना का काफ़िलाना ,मध्‍य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इंदौर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जबलपुर में भी एक मामला सामने आया है। यहां नार्वे की यात्रा कर लौटी एक बुजुर्ग की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है। इंदौर में दो और जबलपुर में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यह मरीज नए वेरिएंट से पीड़ित हैं या अन्य किसी से, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

प्रदेश में हो कोरोना की हलचल

process aws

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में इंदौर में एक ही परिवार के दो सदस्य और जबलपुर में नार्वे से आई एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इंदौर के दोनों लोग मालदीव से लौटे थे। यह तीनों कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 से पीड़ित हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़िए – Indore Corona Update Today: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने से मचा हड़कंप ,जाने पूरी खबर

दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर खास दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक विदेश से लौटने वाले लोगों के वायरल फीवर पर नजर रखने को कहा गया है। सभी जिलों को संक्रमण को नियंत्रित करने और मरीजों के इलाज के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गई है।

राज्य सरकार द्वारा जारी हुए कोरोना निर्देश

आपको बता दे की राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय कर्मचारियों को सर्दी, बुखार होने पर कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला स्तर पर बेहतर इंतजाम करने को भी कहा गया है। कोविड मरीज का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भेजा जाए ताकि वायरस की प्रकृति में हो रहे बदलाव की पहचान की जा सके। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया है।

यह भी पढ़िए – Makar Sankranti 2024: इस बार 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति, यहां जानें शुभ मुहुर्त

MADHYA PRADESH – जिलों में कोरोना के आंकड़े

jpg
DistrictTotal CasesNew CasesActive CasesRecoveredDeaths (In %)Doses Administered
Indore1,53,230 02 4291,51,4101,391 (0.9%)46,79,969
Bhopal1,23,552NA4591,22,121972 (0.8%)31,81,648
Gwalior53,106NA4652,427633 (1.2%)21,82,299
Jabalpur50,779 01 21349,896670 (1.3%)30,56,429
Ujjain18,903NA1118,720172 (0.9%)22,88,761
Ratlam17,860NA3717,438385 (2.2%)14,84,388
Sagar16,622NA7816,154390 (2.3%)23,23,991
Rewa16,433NA816,270155 (0.9%)23,14,605
Khargone13,970NA1513,716239 (1.7%)15,58,558
Betul12,905NA3812,590277 (2.1%)13,86,605
Dhar12,572NA5412,388130 (1.0%)19,07,440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें