Mohammed Siraj की खतरनाक बाउंसर गेंद से डरे डेविड वार्नर, दोबारा खेलने की नहीं हुई हिम्मत, विराट कोहली ने लिया मजा , देखें वीडियो
Mohammed Siraj की खतरनाक बाउंसर गेंद से डरे डेविड वार्नर, दोबारा खेलने की नहीं हुई हिम्मत, विराट कोहली ने लिया मजा , देखें वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ। जहां मैच में एक बार आस्ट्रेलिया की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के पहले सेशन में ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
पहले सेशन में ही डेविड वार्नर और मोहम्मद सिराज की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Mohammed Siraj की खतरनाक बाउंसर गेंद से डरे डेविड वार्नर, दोबारा खेलने की नहीं हुई हिम्मत, विराट कोहली ने लिया मजा , देखें वीडियो सिराज ने डाला खतरनाक बाउंसर
मैच में आस्ट्रेलिया की पहली पारी में आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए। दोनों के सामने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की चुनौती सामने रही। दोनों को शुरुआत में भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से तंग किया। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जब ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी करते हुए वॉर्नर को ऑफ़ लाइन पर एक शॉर्ट गेंद डाली।
जिस पर वार्नर ने बड़ा शॉट्स खेलने का प्रयास करते हुए पुल करने की कोशिश की। लेकिन वार्नर पूरी तरह से ऐसा करने से चूक गए। जिसके बाद गेंद बाए हाथ के कोहनी के पास लगी। जिसके बाद डेविड वार्नर तेज दर्द से कराहते हुए नजर आए। इस घटना के बाद तुरंत बाद फ़िज़ियो मैदान पर बुलाना पड़ा और वॉर्नर के उपचार दिया। अच्छी बात यह रही कि वह रिटायर हर्ट नहीं हुए और दोबारा मैदान पर खेलते हुए नजर आए।
यह भी पढ़े : – Mohammad kaif की पत्रकार पत्नी पूजा है बहुत खूबसूरत, पूजा से शादी करने के लिए धर्म बदलने को तैयार थे Mohammad kaif
एक बार फिर फ्लाॅप हुए वार्नर
Mohammed Siraj की खतरनाक बाउंसर गेंद से डरे डेविड वार्नर, दोबारा खेलने की नहीं हुई हिम्मत, विराट कोहली ने लिया मजा , देखें वीडियो हालांकि इस घटना के बाद वार्नर कुछ देर के लिए पिच पर टिके रहे, लेकिन वें लंबी पारी नहीं खेल सके और 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर श्रीकर भरत को कैच थमा बैठे। इसके बाद आस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 41 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन लंच के थोड़ी देर पहले ही आश्विन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया और लाबुशेन को आउट कर दिया।
इसके थोड़ी देर बाद स्मिथ भी आउट हो गए। लेकिन ख्वाजा खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें अब भी टिके हुए हैं।