Milk Price आज से 2 रुपए महंगा हुआ दूध और दही, मदर डेयरी के बाद इस कंपनी ने भी बढ़ाए दाम!

0
milk 1200 sixteen nine 0

Milk Price आज से 2 रुपए महंगा हुआ दूध और दही, बढ़ती महंगाई और लागत के कारण दूध के दाम बढ़ रहे हैं। मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने नंदिनी ब्रांड के दूध (प्रति लीटर) और दही (प्रति किलो) की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई कीमतें गुरुवार से प्रभावी हो गई हैं। केएमएफ के प्रबंध निदेशक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि स्पेशल मिल्क, शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही सहित दूध की 9 किस्मों के दाम बढ़ाए गए हैं।

Milk Price

दूध दही के नए रेट

image 171

यह भी पढ़िए-PM Kisan Samman Nidhi सरकार का बड़ा ऐलान, करोड़ो किसानों को फायदा
प्रबंध निदेशक ने बताया कि डबल टोंड दूध के दाम अब 38 रुपये, टोंड दूध के 39 रुपये, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध के 40 रुपये, होमोजिनाइज्ड गाय के दूध के 44 रुपये, स्पेशल दूध के 45 रुपये, शुभम दूध के 45 रुपये, समृद्धि दूध के 50 रुपये और संतृप्ति दूध के दाम हैं. 50 रुपये। कीमत 52 रुपये प्रति लीटर होगी। नंदिनी दही की कीमत 47 रुपये होगी। Milk Price

मदर डेयरी ने दो दिन पहले रेट बढ़ाए थे

image 172

यह भी पढ़िए-PM Jan Dhan Yojana जनधन खाताधारक को सरकार दे रही है 10 हजार रुपये, तुरंत करें आवेदन
इससे पहले मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध के दाम में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, टोकन वाला दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। मदर डेयरी की बढ़ी हुई दरें 21 नवंबर से लागू हो गई हैं। लागत बढ़ने के कारण कीमत में बढ़ोतरी की बात कही गई है। दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध सप्लाई करने वाली मदर डेयरी के दाम इस साल चौथी बार बढ़ गए हैं। Milk Price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें