MG Electric Car: MG,देश में लाने जा रहा है भौकाल,आयेगी देश की सबसे सस्ती और features Loaded इलेक्ट्रिक कार

0
images 5

MG Electric Car: MG,देश में लाने जा रहा है भौकाल,आयेगी देश की सबसे सस्ती और features Loaded इलेक्ट्रिक कार

दुनिया में आने वाला है एमजी का महा विस्फोट,एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की चीन में भी बिक्री होती है और एमजी भारत में भी इसमें कुछ बदलावों के साथ जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

Most Wanted Electric Car: इस समय देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो ईवी (Tata Tiago EV) है, जिसे टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था. इसकी शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये है, लेकिन अब इससे भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है. यह नई इलेक्ट्रिक कार एमजी मोटर्स (MG Motors) बहुत जल्द देश में लॉन्च कर सकती है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इसकी खासियत.  

MG शुरु कर चुका है अपनी इस कार की टेस्टिंग 

images 1 4

रिपोर्ट्स के अनुसार एमजी मोटर्स अपनी वूलिंग एयर इलेक्ट्रिक कार को देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार रूप में लॉन्च कर सकती है, जिसे कुछ समय पहले ही देश में टेस्टिंग स्पॉट किया गया था.

यह भी पढ़िए – 25 साल के बाद भी इस कार का नही हुआ दबदबा कम,26.5kpl का शानदार माइलेज लोगो आया पसंद


MG Electric Car: MG,देश में लाने जा रहा है भौकाल,आयेगी देश की सबसे सस्ती और features Loaded इलेक्ट्रिक कार

कितनी होगी रेंज?


देश में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी की क्षमता के बारे फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके चाइना स्पेक वर्जन में एक 30KW का बैटरी पैक मिलता है, जो 40 hp की पॉवर जेनरेट करता है, और एक 50 kW का बैटरी पैक मिलता है जो 67hp की पॉवर प्रोड्यूस करता है. यह कार 200 से 300 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

यह भी पड़िए – TVS की इस बाइक पर आया लोगो का दिल,अलग-अलग सड़कों पर स्पीड के साथ बदलते फीचर्स से लोगो ने किया पसंद


कैसा होगा कार का डिजाइन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार का आकार मारूति की ऑल्टो से छोटा हो सकता है. इसे कंपनी ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनाती है. चीन में इस कार के दो वेरिएंट्स बिकते हैं, जो स्टैंडर्ड व्हील बेस और लॉन्ग व्हील बेस के साथ आते हैं. इस कार के स्टैंडर्ड व्हीलबेस वर्जन को 2-सीटर और लंबे व्हीलबेस वर्जन को 4-सीटर बनाया गया है.


चीन में भी बिकती है वूलिंग एयर


एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की चीन में भी बिक्री होती है और एमजी भारत में भी इसमें कुछ बदलावों के साथ जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

images 2 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें