मिडिल क्लास लोगों का कार लेने का सपना होंगा पूरा, Maruti WagnoR को मात्र 3 लाख रूपये में बनाये अपना !
मिडिल क्लास लोगों का कार लेने का सपना होंगा पूरा, Maruti WagnoR को मात्र 3 लाख रूपये में बनाये अपना ! इन दिनों मार्केट में बहुत सी नई कार देखने मिल रही है। Maruti ने भी मार्केट में कुछ समय पहले मार्केट में अपनी शानदार कार Maruti WangoR को पेश किया था। इस कार का माइलेज भी जबरदस्त है। इस कार में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है। इस कार को आप कम कीमत में अपना बना सकते है तो चलिए जानते है इस कार के बारे में
यह भी पढ़िए – पापा की परियो की आसमान में उड़कर खचा खच फोटू खीचेगा Vivo का ये धासु स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी पावर के साथ देखे कीमत
Maruti WagnoR का इंजन है काफी शक्तिशाली
Maruti WagnoR के इंजन की अगर बात करे तो इस कार का इंजन काफी शक्तिशाली है। इस कार में दमदार इंजन से मार्केट में अपना राज आज भी कायम रखा है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलता है यह इंजन 88bhp का पावर जेनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ आता है। यह कार सीएनजी वर्जन के साथ भी उपलब्ध है।
Maruti WagnoR के फीचर्स भी है कमाल
Maruti WagnoR में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस कार में आपको 7 इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर इस कार को इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट जैसे बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है।
यह भी पढ़िए – Mini Fortuner:अब मिनी कार का होने वाला है बल्ले – बल्ले, फीका पड़ने वाला है बाकी कंपनी का कार
Maruti WagnoR की कीमत
Maruti WagnoR आपको बहुत से वेरिएंट में देखने मिल जाती है। इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम है। अगर आपको कोई सेकंड हेंड कार लेना है तो आप ऑनलाइन बहुत सी कार देखने मिल जायेंगी। Carwale वेबसाइट Maruti WagonR आपको कम दाम में देखने मिल सकती है। इस कार के 1.0 VXI मॉडल पर डील ऑफर कर रही है। यह पेट्रोल इंजन कार है और नोएडा में मौजूद है। इस 45,000 किलोमीटर चली कार के लिए यहाँ पर 2.95 लाख रुपये की मांग की गई है। आपको बता दें कि यह 2014 मॉडल कार है और अभी काफी समय तक चलाई जा सकती है।