Best Selling Car: बीते दिसंबर के महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- मारुति सुजुकी बलेनो रही

0
2022 Maruti Suzuki Baleno laun

Best Selling Car: बीते दिसंबर के महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- मारुति सुजुकी बलेनो रही 6.49 लाख की इस कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड लोगो की बेहद पसंदीदा कार रही है मारुती सुजुकी की बलेनो

मारुती सुजुकी : बीते दिसंबर के महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- मारुति सुजुकी बलेनो रही. साल 2022 में कई ऐसे महीने थे, जब मारुति सुजुकी बलेनो (कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू) की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. दरअसल, बीते साल ही मारुति सुजुकी बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स इंट्रोड्यूस किए गए. इसी का नतीजा रहा कि कार ने लोगों को ज्यादा आकर्षित किया और बिक्री में तेजी आई. चलिए, आपको दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकी 5 कारों के बारे में बताते हैं.

Best Selling Car: बीते दिसंबर के महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- मारुति सुजुकी बलेनो रही मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है. दिसंबर 2022 में मारुति ने इसकी कुल 16,932 यूनिट बेची हैं, इसके साथ ही इसने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप पॉजिशन हासिल की है. बता दें कि साल 2021 के दिसंबर महीने में इसकी 14,458 यूनिट बिकी थीं

इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की लोकप्रिय 7 सीटर अर्टिगा एमपीवी रही

2022 ertiga exterior right front three quarter 3

यह भी देखीये : – Toyota की न्यू Innova Hycross ने अपने शानदार लुक्स और फीचर्स से मार्केट में लगाई आग स्पेस के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स,इनोवा क्रिस्टा की तुलना में हाईक्रॉस बेहतर

मारुति ने दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,273 यूनिट बेची हैं जबकि दिसंबर 2021 में 11,840 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री 3.66 फीसदी बढ़ी है

मारुती सुजुकी की तीसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट हैचबैक रही

1008825 swift up

दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,061 यूनिट बिकी हैं जबकि दिसंबर 2021 में 15,661 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री 22.99 फीसदी घटी (सालाना) है. लेकिन, फिर भी यह तीसरे नंबर पर जगह बना पाई

यह भी देखिये : – Mahindra Scorpio-N के इस वेरिएंट ने मार्केट में मचाई धूम कीमत बस 13.49 लाख रुपये जिसकी बहुत डिमांड देखी जा रही है

टॉप-5 कारों की लिस्ट में मारुति की कारों के अलावा सिर्फ एक ही अन्य ब्रांड की कार जगह बना पाई है, जो टाटा की नेक्सन है. दिसंबर 2022 में नेक्सन की कुल 12,053 यूनिट बिकी हैं जबकि दिसंबर 2021 में 12,899 यूनिट बिकी थीं

मारुति डिजाइर सेडान भी इस लिस्ट में शामिल है,

front left side 47 5

मारुति डिजाइर सेडान भी इस लिस्ट में शामिल है, यह पांचवें नंबर पर है. पिछले महीने मारुति ने इसकी कुल 11,997 यूनिट बेची हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 12.83 फीसदी बढ़ी है. ब्रेजा टॉप-5 में नहीं है, वह छठे नंबर पर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें