Maruti Suzuki Ertiga 2023: अगले हफ्ते मारुति की नयी Ertiga आ रही है महाधमाल मचाने

0
maxresdefault 15

Maruti Suzuki Ertiga 2023: अगले हफ्ते मारुति की नयी Ertiga आ रही है महाधमाल मचाने

Maruti Suzuki Ertiga 2023: अगले हफ्ते मारुति की नयी Ertiga आ रही है महाधमका मचाने,मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने Maruti Suzuki Ertiga के नए मॉडल का एक शॉर्ट  टीचर विडिओ को जारी किया है। इस शॉर्ट टीचर विडिओ की रिपोर्ट के अनुसार Maruti Suzuki इस साल अपने Ertiga की नए मॉडल को मार्केट में 15 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है।  जिसके लिए प्री बुकिंग की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। ग्राहक new Maruti Suzuki Ertiga की प्री बुकिंग करने के लिए अपने पास की डीलरशिप में जाकर 11000 रुपये का टोकन अमाउंट से इस कार की प्री बुकिंग कर सकते है। या फिर ग्राहक Maruti Suzuki की ऑफिसियल वेबसाईट www.marutisuzuki.com  पर जाकर भी Maruti Suzuki Ertiga की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

नई मारुति सुजुकी एर्टिगा विशिष्टता/New Maruti Suzuki Ertiga Specification

front left side 47

Maruti Suzuki नई Ertiga कार में 1.5 लीटर K15C का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 115 bhp की पावर को जनरेट करता है जो पहले की Ertiga कार के इंजन से 10 BHP ज्यादा की पावर को जनरेट करता है। साथ ही Maruti Suzuki ने Ertiga car के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वही इस नए इंजन में 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर की जगह पर इसमें 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर औटोमैटिक गियारबॉक्स को लगाया गया है। Maruti Suzuki इस New Ertiga car को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएन्ट में लॉन्च करने जा रही है। तथा मार्केट में यह कार 5 कलर पेश होने वाली है।

Maruti Suzuki Ertiga 2023: अगले हफ्ते मारुति की नयी Ertiga आ रही है महाधमका मचाने

यदि New Maruti Suzuki Ertiga डिजाइन की बात करें तो यह पहले के Ertiga के डिजाइन से थोड़ी बहुत तो मेल खाता है लेकिन देखने में पहले की Ertiga से बहुत अलग है। Maruti Suzuki Ertiga में हुड , सामने क्रोम ग्रिल , चौड़ा ब्लैक- आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लेंप और इसके साथ ही एक पावर एन्टीन दिया गया है। Maruti Suzuki  ने Ertiga के किनारो मे दोनों साइड ब्लैक आउट dual ऐरो कट का डिजाइन और 15 इंच के अलॉय व्हील भी दिए हैं । यदि कार के पीछे की तरफ की बात करें तो पीछे एक विंडो वाइपर, रैप एलईडी लाइट, टैल लाइट जो कार को पीछे से देखने में  काफी सुंदर बनती है ।

यह भी पढ़े – Best SUV in india: फॉर्च्यूनर की आई ‘शामत’, इस SUV को खरीद लोग बचा रहे लाखो, फीचर में भी डबल धमाका!

मारुति सुजुकी अर्टिगा कीमत /Maruti Suzuki Ertiga Price

maxresdefault 16

Maruti Suzuki ने  Ertiga के LXi, VXi, ZXi, और  ZXi+. मॉडल को मार्केट में ला रही है जिसकी कीमतों मे पहले से मौजूद मॉडल से थोड़ी अधिक हो सकती है  जिसमें यदि बात करे तो पहले Ertiga के सबसे नीचे के बेस मॉडल (LXI- PETROL) की कीमत 7.79 लाख रुपये थी और  Ertiga टॉप मॉडल (ZXI AT) की कीमत 10.69 लाख रुपये थी जो अब इसका बेस मॉडल (LXI- PETROL) ग्राहक को 8.12 lakh में और Ertiga Top modal (ZXI AT) 10.85 में मिलेगा यह Price ex-showroom Delhi से लिया गया है जो आपके राज्य (STATE) के अनुसार बदल सकता है।

यह भी पढ़े – Bajaj Dominar 160 & Dominar 200: बजाज का डबल धमाका, एक साथ लॉन्च की ये धांसू सस्ती मोटरसाइकिलें!

मारुति सुजुकी एर्टिगा माइलेज /Maruti Suzuki Ertiga Mileage

Screenshot 232
Maruti Suzuki Ertiga 2023

Maruti Suzuki Ertiga Mileage के Mileage को लेकर दावा करती है की इसका Mileage ARAI पर पेट्रोल के मैनुअल वेरिएन्ट पर 19.01 kmpl,पेट्रोल के औटोमेटिक वेरिएन्ट पर 17.99 kmpl, और सी एन जी के मैनुअल वेरिएन्ट पर 26.08 km/kg का रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें