Maruti Gypsy को देख भूल जाओगे jimny को धासु लुक और फीचर्स की भरमार मॉडिफिकेशन देख आँखे फटी रह जायेगी
Maruti gypsy modified: Maruti Gypsy को देख भूल जाओगे jimny को धासु लुक और फीचर्स की भरमार मॉडिफिकेशन देख आँखे फटी रह जायेगी मारुति जिप्सी को आपने अक्सर पुलिस या मिलिट्री के लोगों को इस्तेमाल करते देखा होगा. दमदार ऑफरोडिंग क्षमता वाली मारुति जिप्सी को अभी भी बहुत लोग पसंद करते हैं मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को भारतीय बाजार में पेश किया है. इसे मारुति की पॉपुलर एसयूवी मारुति जिप्सी (Maruti Gypsy) को बंद करने के बाद उसी सेगमेंट में लाया गया है. मारुति जिप्सी को आपने अक्सर पुलिस या मिलिट्री के लोगों को इस्तेमाल करते देखा होगा. दमदार ऑफरोडिंग क्षमता वाली मारुति जिप्सी को अभी भी बहुत लोग पसंद करते हैं.
यह भी पढ़े : – Kunal Kapoor की पत्नी Naina Bachchan को देख Aishwarya Rai को भी आ जाती है शर्म, अमिताभ की भतीजी है हद से ज्यादा खूबसूरत
Maruti Gypsy को देख भूल जाओगे jimny को धासु लुक और फीचर्स की भरमार मॉडिफिकेशन देख आँखे फटी रह जायेगी इस मारुति जिप्सी का मुख्य डिजाइन बेसिक ही रखा गया है. यह दो दरवाजों के साथ आती है लेकिन इसकी लंबाई 4 मीटर की है. यानी यह मारुति जिम्नी से लंबी है. इसमें आफ्टरमार्केट लिफ्ट किट और बड़े मड-टैरेन टायर्स लगाए गए हैं, जिससे एसयूवी का लुक और ज्यादा दमदार हो जाता है एसयूवी का बोल्ड लुक बढ़ाते हुए इसमें बड़ा स्नोर्कल, बड़े रॉक स्लाइडर्स जो साइड स्टेप्स के रूप में काम करते हैं, शानदार अप्रोच एंगल, एक बुल बार, और एक विशाल एलईडी लाइट बार है. इसमें स्टैंडर्ड हैलोजन हेडलाइट्स को आफ्टरमार्केट 7 इंच एलईडी सर्कुलर यूनिट्स से रिप्लेस किया गया है.
यह भी पढ़े : – ना Alto ना Wagon R ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फीचर्स महंगी कारों वाले, कीमत सिर्फ इतनी
यह जिप्सी एक लोकप्रिय King मॉडल है. जिसमें सॉफ्ट-टॉप है और 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें पावर स्टीयरिंग पंप और एसी कम्प्रेसर भी उपलब्ध हैं. मालिक का दावा है कि उसे और यह धाकड़ गाडी में 4 चक्के पीछे और 2 आगे लगाए गए है और 1 पीछे स्टेपनी लगायी गयी है इस धांसू लुक के आगे तो अच्छी अच्छी गाडी भी फ़ैल है