Tata का कचुम्बर बना देगी Mahindra की धांसू गाड़ी, शक्तिशाली इंजन और अपडेटेड फीचर्स से मचायेंगी भौकाल

0
Tata का कचुम्बर बना देगी Mahindra की धांसू गाड़ी, शक्तिशाली इंजन और अपडेटेड फीचर्स से मचायेंगी भौकाल

Tata का कचुम्बर बना देगी Mahindra की धांसू गाड़ी, शक्तिशाली इंजन और अपडेटेड फीचर्स से मचायेंगी भौकाल। ऑटोसेक्टर में महिंद्रा कंपनी वाहन निर्माता कंपनी में से एक सबसे मशहूर कम्पनी है। भारत के एसयूवी मार्केट में Mahindra Scorpio नाम काफी फेमश है। बड़े साइज के चलते यह आपको कंटाप लुक तो देती ही है, साथ ही 7 सीटर ऑप्शन की वजह से एक फैमिली कार भी बन जाती है। Mahindra Scorpio में ढेर सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। आइये आपको बताते है Mahindra Scorpio के फीचर्स एयर इंजन के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े :- Creta को मिटटी में मिला देंगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, दमदार इंजन के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत

New Mahindra Scorpio अपडेटेड फीचर्स

फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Mahindra Scorpio में आपको एलईडी टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी Power Window, सेंटर कंसोल पर स्विच, LED टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे एक से बढ़कर एक अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े :-

New Mahindra Scorpio शक्तिशाली इंजन

इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Mahindra Scorpio में आपको 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने यह इंजन Scorpio एन में भी दिया है. यह इजन 132 पीएस की पावर और 300 Nm टॉर्क आउटपुट देखने को मिल रहा है। Mahindra Scorpio में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल रहा है।

New Mahindra Scorpio कीमत

कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Mahindra Scorpio दो वेरिएंट S और S11 में लांच किया गया है। लेकिन फिलहाल इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक देखने को मिल जाती है। Mahindra Scorpio बेस मॉडल आपको ऑन रोड करीब 15.81 लाख रुपये देखने को मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें