महिंद्रा की KUV100 nxt बनी सबसे लोकप्रिय कार में से एक सस्ती SUV क्वालिटी से लेकर फीचर्स तक टाटा पंच को देती टक्कर
महिंद्रा की KUV100 nxt बनी सबसे लोकप्रिय कार में से एक सस्ती SUV क्वालिटी से लेकर फीचर्स तक टाटा पंच को देती टक्कर मार्केट में टाटा पंच से काफी समय पहले से एक माइक्रो एसयूवी मौजूद है। खास बात है कि इस एसयूवी में एक साथ 6 लोग बैठ सकते हैं और इसकी कीमत 6.18 लाख रुपये है। आइये जानते है इस कार के स्पेसिफिकेशन…….
Mahindra kuv100 nxt महिंद्रा की सबसे सस्ती SUV महिंद्रा की एसयूवी को देश में खूब पसंद किया जा रहा है। आज हम बात कर रहे Mahindra kuv100 nxt के बारे में । यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है। इसकी कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.84 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा KUV100 NXT पांच और छह सीट के विकल्प में उपलब्ध है। इसके टॉप-स्पेक वेरीएंट्स में 2-डीआईएन की जगह सात-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम ऑफ़र किया जा रहा है। आइये जानते है इस कार के स्पेसिफिकेशन…….
यह भी पढ़े :- PM मोदी का भाषण सुन कर किसान ने की लाल भिंडी और काले टमाटर की खेती की शुरुवात
Mahindra kuv100 nxt Design
KUV100 NXT का आगे का लुक पूरी तरह से नया है। इसमें वर्टिकल डिज़ाइन, नए हेडलैम्प्स और आगे स्पोर्टी बम्पर्स हैं, जो इसे क्रॉसओवर का लुक देते हैं। NXT में अलॉय वील्स/वील कवर्स पर नया डिज़ाइन, पीछे सिल्वर इन्सर्ट्स के साथ चौड़े टेल लैम्प्स, हाई बोनेट और आकर्षक शोल्डर लाइन जैसे फ़ीचर्स हैं।
Mahindra kuv100 nxt महिंद्रा की सबसे सस्ती SUV क्वालिटी से लेकर फीचर्स तक टाटा पंच को देती टक्कर
Features : -इसके टॉप-स्पेक वेरीएंट्स में 2-डीआईएन की जगह सात-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम ऑफ़र किया जा रहा है। साथ ही अब इसमें एयर-कॉन सिस्टम में मल्टी-डायल डिज़ाइन की जगह पर बटन स्टाइल सेटअप मौजूद है। इसके चार-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम में स्टीयरिंग पर जुड़े हुए कंट्रोल्स के साथ ब्लूटुथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के फ़ीचर्स हैं।
यह भी पढ़े :- इंदौर शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहे दो बड़े इवेंट 20 किमी में PM मोदी के 60 बड़े कटऑउट
Mahindra kuv100 nxt Engine & Transmission
KUV में पहले की तरह ही पेट्रोल एमफ़ॉल्कन G80 और डीज़ल एमफ़ॉल्कन D75 इंजन है। इसका 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 82bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.2-टर्बोडीज़ल इंजन है, जो 77bhp का पावर और 190Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। दोनों ही इंजन्स में पांच-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Mahindra kuv100 nxt Price
महिंद्रा इसे चार वेरिएंट- K2+, K4+, K6+ और K8 में बेचती है। Mahindra kuv100 nxt कार की कीमत 6.18 लाख रुपये और 7.84 लाख रुपये के बीच है। यह यह 5 सीटर (2+3) और 6 सीटर (3+3) ऑप्शन में आती है। इस एसयूवी के 6 सीटर वेरिएंट में आगे की तरफ भी 3 लोगों के बैठने की सुविधा होती है।
Mahindra kuv100 nxt महिंद्रा की सबसे सस्ती SUV क्वालिटी से लेकर फीचर्स तक टाटा पंच को देती टक्कर
colour optione :-
महिंद्रा KUV100 nxt 2023 भारत में फ्लैमबॉयंट रेड,पर्ल वाइट,डिजाइनर ग्रे,डैज़लिंग सिल्वर,फ़ीरी ऑरेंज,मिडनाइट ब्लैक,फ़्लैमबोयंट रेड / मेटैलिक ब्लैक,डैज़लिंग सिल्वर/मेटैलिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध/बेचा जाता है।