Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन में ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था श्रद्धालु की व्यवस्था में भी ये सुधार किये गए

0
572301 mahakal

Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन में ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था श्रद्धालु की व्यवस्था में भी ये सुधार किये गए महाशिवरात्रि भोले बाबा का बहोत बड़ा त्यौहार होता है जिसमे महाकाल भगवान के दर्शन के लिए लाखो श्रद्धालु महाकाल उज्जैन में आते है और काफी भीड़ वाला माहौल बन जाता है महाशिवरात्रि से 9 दिनों पहले यहां शिव नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा। 9 दिनों तक भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की अलग-अलग झांकियां मंदिर परिसर में सजाई जाएंगी। इस समय मंदिर में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए मंदिर समिति की ओर से सुगम दर्शन व्यवस्था बनाए जाने के लिए चर्चा की गई है।

Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain महाकाल दर्शन व्यवस्था

महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को सुगम तरीके से दर्शन करवाने के लिए व्यवस्था तैयार कर ली गई है। व्यवस्था के तहत प्रवेश और निर्गम द्वार पर जूता चप्पल स्टैंड उपलब्ध करवाया जाएगा। मंदिर में चलने वाली शीघ्र दर्शन व्यवस्था को इस दिन के लिए बंद रखा जाएगा। आने वाली भीड़ का अंदाजा लगाते हुए मंदिर परिसर में लंबी बैरिकेडिंग की जाएगी। जिसके लिए 7000 मीटर लंबाई के बैरिकेड्स की व्यवस्था कर ली गई है। जरूरत के अन्य सामान आसपास के जिलों से मंगवाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : – Shree Ram भक्तो के लिए बड़ी खुश खबरी भगवान रामलला कब होंगे भव्य मंदिर में विराजमान, ट्रस्ट ने किया बड़ा खुलासा

Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन में ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था श्रद्धालु की व्यवस्था में भी सुधार किये गए हटाया जाएगा अतिक्रमण

Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन में ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था श्रद्धालु की व्यवस्था में भी सुधार किये गए हटाया जाएगा अतिक्रमण कलेक्टर ने आज प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में मंदिर के आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा सूचक बोर्ड और फायर स्टेशन की व्यवस्था किए जाने की बात भी कही गई है। मीडिया के लिए अस्थाई सेंटर भी बनाया जाएगा इसके अलावा एलईडी और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी। शिवरात्रि की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, समिति के सदस्य प्रदीप गुरु राजेंद्र गुरु, श्रीराम गुरु समेत एसडीएम संतोष टैगोर, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार व्यवस्था को लेकर व्यक्त किए और उन पर चर्चा करते हुए सुगम दर्शन व्यवस्था बनाए जाने का प्लान बनाया गया।

image 87

Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain महाशिवरात्रि पर्व पर कार्यक्रम में 21 लाख दीये जलाकर रिकार्ड स्थापित किया जाने की योजना बनाई गयी

Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain महाशिवरात्रि पर्व पर कार्यक्रम में 21 लाख दीये जलाकर रिकार्ड स्थापित किया जाने की योजना बनाई गयी आगमी 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर ” शिव ज्योति अर्पणम्’ कार्यकम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनी अवंतिका में विगत वर्ष की तरह शिप्रा के श्री रामघाट व इस बार श्री महाकाल महालोक में भी आयोजित किया जाना है. इस बार कार्यक्रम में 21 लाख दीये जलाकर रिकार्ड स्थापित किया जाने की योजना हैं. दीपोत्सव आयोजित करने के लिये शुक्रवार को कोठी रोड स्थित कालीदास अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल हाल में, श्री महाकाल मंदिर के पीछे त्रिवेणी संग्रहालय में व प्रशासक कार्यालय महाकाल मंदिर कुल तीन बैठक आयोजित की गई जिसमें दीपोत्सव व महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

image 86

यह भी पढ़े : – महिंद्रा की KUV100 nxt बनी सबसे लोकप्रिय कार में से एक सस्ती SUV क्वालिटी से लेकर फीचर्स तक टाटा पंच को देती टक्कर

महाकाल लोक निर्माण के बाद चार महीने में 30 फीसदी से अधिक विदेशी पर्यटकों ने महाकाल लोक भ्रमण किया

महाकाल लोक निर्माण के बाद चार महीने में 30 फीसदी से अधिक विदेशी पर्यटकों ने महाकाल लोक भ्रमण किया उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद विदेशी पर्यटकों को महाकाल की नगरी उज्जैनी खूब भा रही है. महाकाल लोक निर्माण के बाद महज चार महीने में ही 30 फीसदी से अधिक विदेशी मेहमानों ने उज्जैनी स्थित महाकाल लोक का भ्रमण किया है. महाकाल मंदिर में लगी दान पेटियों से में जमकर विदेशी करंसी डॉलर, यूरो, पौंड आदि निकल रही है उज्जैन स्थित होटल संचालकों की मानें तो पहले साल भर में महज 50-60 विदेशी पर्यटकों आते थे, लेकिन महाकाल लोक निर्माण के बाद महज चार माह में ही एक-एक होटलों में 200-250 से अधिक विदेशी पर्यटक ठहर चुके हैं. निजी होटल संचालक राजेन्द्र सेन ने बताया कि पहले सालभर में 50-60 विदेशी आते थे. अब मात्र 4 माह में 200 से ज्यादा आ चुके हैं. देवास गेट बस स्टैंड के समीप होटल संचालक गेंदालाल राय ने बताया कि इन चार माह में 150 से अधिक विदेशी मेहमान हमारे शहर आए हैं. ट्रैवल संचालक संजय राठौर के अनुसार ट्रेनों से एक.दो दिन छोडक़र विदेशी पर्यटक शहर आते हैं. श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद लगभग चार माह में 30 फीसदी विदेशी मेहमानों की संख्या शहर में बढ़ी है. 

image 85

महाकाल लोक निर्माण के बाद चार महीने में 30 फीसदी से अधिक विदेशी पर्यटकों ने महाकाल लोक भ्रमण किया दान पेटियों में निकल रही विदेशी करंसी

महाकाल लोक निर्माण के बाद चार महीने में 30 फीसदी से अधिक विदेशी पर्यटकों ने महाकाल लोक भ्रमण किया दान पेटियों में निकल रही विदेशी करंसी बता दें कि महाकाल लोक निर्माण से पहले कभी कभार ही महाकाल मंदिर में लगी दान पेटियों से विदेशी करंसी निकलती थी, लेकिन महाकाल लोक निर्माण के बाद विदेशी करंसी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार, मंदिर की भेंट पेटियों से निकलने वाली विदेशी करंसी. जिनमें डॉलर, यूरो, पौंड आदि शामिल रहते हैं से पता चलता है कि विदेशी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले यह संख्या कम थी, जिसमें अब 30 से 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें