मध्यप्रदेश में घना कोहरा सडक पर नजर आना हुआ बंद , मौसम विभाग ने इन 3 जिलों में किया Cold Day का अलर्ट जारी

0
fog north india list of trains running late check 1671691655359 1671691655537 1671691655537 1

January 3, 2023

मध्य्प्रदेश :- MP में घने कोहरे का सितम, मौसम विभाग ने इन 3 जिलों में किया Cold Day का अलर्ट जारी। पूरा देश इस समय ठंड की चपेट में है, वहीं कोहरे का सितम भी जारी है। आपको बता दें कि MP में घने कोहरे के कारण सड़क पर नजर आना हुआ बंद यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कुंछ जिलों में धुंध के अलर्ट के बाद अब मौसम विभाग ने कुछ और जिलों में कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है। और इन 3 जिलों में Cold Day का अलर्ट जारी किया है। सावधान रहे सतर्क रहे अपने वहां धीमी गति से चलाये

मध्यप्रदेश में घने कोहरे का सितम, मौसम विभाग ने इन 3 जिलों में किया Cold Day का अलर्ट जारी।

MP में घने कोहरे का सितम, मौसम विभाग ने इन 3 जिलों में किया Cold Day का अलर्ट जारी। उत्तर की बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश में सर्दियों का सितम मचा रखा है। 11 जिलों में धुंध के अलर्ट के बाद अब मौसम विभाग ने कुछ और जिलों में कोहरे और कोल्ड डे (Cold Day) का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ठंड का रौब अभी एमपी में ऐसे ही जारी रहेगा। लोग अलाव के सहारे शीतलहर और कंपकंपी से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

fog north india list of trains running late check 1671691655359 1671691655537 1671691655537

यह भी पढ़े :- पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया : पंजाब में बॉर्डर की ओर आ रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया और हथियार बरामद किये ग

मध्यप्रदेश के कई शहरो में कोहरे का भौकाल मच्चा रहा

मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया जिसमे रीवा,Sagar, चंबल और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों के साथ ही भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, Betul, Bhopal, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडोरी जिले शामिल हैं। यहां कोहरे के कारण हालत बिगड़े हुए लग सकते हैं।

download 1

कोल्ड डे अलर्ट जारी मध्यप्रदेश

अभी तक प्रदेश में कोहरे और रात में पारा गिरने का अलर्ट जारी किया गया था। अब कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इससे इन जिलों में शीतलहर को होना साफ हो गया है। मौसम विभाग को कोल्ड डे अलर्ट भिंड, दतिया और ग्वालियर। ऐसे में यहां के लोगों को दिन में भी ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करके रखना चाहिए। कोल्ड डे की बात की जाए तो इसमें दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम और अधिकतम तापमान कम से कम 15 डिग्री होता है।

यह भी पढ़े :- मध्यप्रेदश के बैतूल जिले में 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया

24 घंटे में कैसा रहा मध्यप्रदेश का मौसम

24 घंटे में कैसा रहा Madhya Pradesh Mausam बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में सबसे ठंडा जिला गुना रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही दतिया और नौगांव में शीतलहर के हालात बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें