Madhya Pradesh – देवास-ग्वालियर में महापौर ने ली शपथ,इंदौर में पांच अगस्त को होगा शपथ ग्रहण समारोह

0
download dewas

Madhya Pradesh – देवास-ग्वालियर में महापौर ने ली शपथ, इंदौर में पांच अगस्त को होगा शपथ ग्रहण समारोह

मध्य प्रदेश के नगर निगमों के चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह का दौर चल रहा है। ग्वालियर में 57 साल बाद नगर सरकार में लौटी कांग्रेस ने सोमवार को महापौर का शपथ ग्रहण कराया। देवास में नव नवनिर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल एवं 45 नव नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण मंत्रोच्चार के साथ हुआ। वहीं इंदौर में भाजपा महापौर का शपथ ग्रहण समारोह पांच अगस्त को होना तय हुआ है।

बता दें कि ग्वालियर में 57 साल कांग्रेस महापौर पद पर जीती है। ये जीत इस मायने में भी अहम हो जाती है क्योंकि यहां के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी टीम भी भाजपा में शामिल हो गई है। इस लिहाज से यहां कांग्रेस काफी कमजोर मानी जाने लगी थी। इसके अलावा ग्वालियर भाजपा का गढ़ कहा जाता था। इसलिए कांग्रेस इस जीत का जश्न लगातार मना रही है। सोमवार को नगर निगम महापौर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। महापौर शोभा सतीश सिकरवार ने शपथ ली है।  शपथ लेने के साथ ही अब ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार कामकाज संभालेगी। पांच अगस्त को परिषद का पहला सम्मेलन होगा, जो पार्षद शपथ ले चुके होंगे वही वोट डालेंगे। 

देवास की महापौर और पार्षदों ने ली शपथ
देवास के एबी रोड़ स्थित आईटीआई ग्राउंड पर नव नवनिर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल एवं 45 नव नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के द्वारा पहले नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पार्षदगणों को भी शपथ दिलाई गई। 

इंदौर में पांच अगस्त को होगा शपथ ग्रहण
इंदौर के भाजपा महापौर पुष्यमित्र भार्गव का शपथ ग्रहण समारोह पांच अगस्त को होना तय हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि सीएम मौजूद नहीं रह पाएंगे। हालांकि इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है। कुछ दिन पहले ही पुष्यमित्र भार्गव ने सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भोपाल जाकर मुलाकात की थी। 5 अगस्त को होने वाले इस समारोह में शपथ ग्रहण कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा करवाई जाएगी। 8 अगस्त को पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें सभापति और अपील समिति का निर्वाचन होगा, जिसकी सूचना कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई है और फिर उसके 7 दिन के भीतर महापौर परिषद का गठन किया जाना जरूरी है ..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें