Madhya Pradesh – आकाशीय बिजली ने ली 5 लोगो की जान , 1 की हालत गंभीर
Madhya Pradesh – आकाशीय बिजली ने ली 5 लोगो की जान , 1 की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर दो जिलों हुआ , रीवा में और सतना में दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।
रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तिलखन निवासी सुखबरिया पत्नी रामेश्वर रावत (उम्र-60 वर्ष) सोमवार सुबह अपने आंगन में खड़ी थी। तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उनपर गिर गई। वहीं, बगढ़ा गांव में चरवाहे हरिप्रसाद तिवारी (उम्र-58 वर्ष), पर उस समय बिजली गिरी, जब वह बकरियां चराने गए थे। इसी तरह सेमरिया थाना क्षेत्र के धरी गांव में सिया दुलारी द्विवेदी (उम्र-70 वर्ष) पर बिजली गिरने से मौत हो गई।
वहीं, सतना के मझगवां थाना क्षेत्र में ग्राम तागी पछीत निवासी रत्नेश मवासी पिता संतोष मवासी ( उम्र—18) व सोनू यादव (उम्र 20 साल) पिता भोला यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुष्पेंद्र मवासी (उम्र 17 साल) पिता वीरन मवासी बुरी तरह झुलस गया। रत्नेश और सोनू के शव जंगल में एक पेड़ के पास मिले, पास में ही पुष्पेंद्र भी अचेत अवस्था में मिला।