लम्बी चौड़ी स्क्रीन में Web Series और OTT कंटेट देखने में आएगा मजा, जब घर में आएगी 15,000 से भी कम वाली Samsung Smart TV

0
smart tv opt.large

लम्बी चौड़ी स्क्रीन में Web Series और OTT कंटेट देखने में आएगा मजा, जब घर में आएगी 15,000 से भी कम वाली Samsung Smart TV,आज के समय बड़ी स्क्रीन में Web Series और ओटीटी कंटेट देखने का मजा अलग ही होता है। यही कारण है कि लोगों के बीच में स्मार्ट टीवी का ट्रेंड हो चला है। ऐसे में अगर आप स्मार्ट टीवी कम दाम में खरीदने का सोच रहे हैं तो सबसे पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शानदार मौका मिल रहा है। यूजर्स बंपर डिस्काउंट के साथ में सैमसंग स्मार्ट टीवी 15 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।

Samsung Smart TV

लम्बी चौड़ी स्क्रीन वाली टीवी में यूजर्स अपनी पसंद की वेब सीरीज और शोज और पिक्चर आदि देख सकते हैं। इसके अलावा ढेरों ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग स्क्रीन बनाने वाले दुनिया के सबसे बड़े ब्रैड्स में से एक है। कंपनी अपनी स्मार्ट टीवी पर 40 फीसदी से अधिक फ्लैट डिस्काउंट तो दे रहा है इसके अलावा कुछ बैंक कार्ड्स से पेमेंट पर छूट भी मिल रही है।

आज ही लाये डिस्काउंट वाली धमाकेदार स्मार्ट टीवी

आपको बता दें Samsung Wondertainment Series के 32 इंच साइज की टीवी की देश के मार्केट में कीमत 22,900 रुपये तय की गई है। अमेजन पर खास डील में 41 फीसदी डिस्काउंट के बाद इसे 13490 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से ईएमआई लेन-दन और एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की स्थिति में 7.5 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़िए – Sanjay Dutt की लाड़ली बेटी त्रिशला है बेहद हॉट और बोल्ड , त्रिशला को देख फैंस हो जाते है बेकाबू तस्वीर देखते ही हो जायेगा प्यार

Samsung Smart TV features

इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी के स्पेशिफिकेशंस के स्पेशिफिकेशन के बारे में बात करें तो ये 32 इंच की एचडी रेडी रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60एचजेड रेट के साथ में मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट और यूएसबी पोर्ट भी मिलता है। पावरफुल ऑडिों के लिए टीवी में 20 वाट का Dolby Digital Plus स्पीकर्स का सोपोर्ट मिलता है। ये टीवी खरीदने पर सैमसंग मुफ्त इंस्टॉलेशन भी ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़िए – इस जुगाड़ से Kheti का 10 दिनों वाला काम होगा 1 दिन में, किसान ने बनायीं ऐसी ताबड़तोड़ मशीन,अब होगी पैसे की बचत

वहीं इसके स्मार्टफीचर्स की बात करें तो इसमें स्क्रीन शेयरिंग से लेकर कनेक्ट शेयर मूवी और कंट्रोल गाइड जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा टीवी के रिमोट में नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और जी5 जैसे सुविधाएं आसानी से एक्सेस करने के लिए हॉट कीज का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ में टीवी में गेम इनहैंसर फीचर भी दिया गया है और यूजर्स स्क्रीन कॉस्टिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें