किसानो को धन्ना सेठ बना देगी कपास की ये 5 उन्नत किस्मे, जाने इसकी पूरी जानकरी

0
किसानो को धन्ना सेठ बना देगी कपास की ये 5 उन्नत किस्मे, जाने इसकी पूरी जानकरी

Kheti kisani: किसानो को धन्ना सेठ बना देगी कपास की ये 5 उन्नत किस्मे, जाने इसकी पूरी जानकरी। किसान भाइयों अगर आप भी कपास की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी उन्नत किस्मो के कपास के बारे में जानकरी देने जा रहे है जिसकी खेती कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े- किसानो को गर्मियों में मोटा मुनाफा करायेगी ये उन्नत फसले, जाने पूरी जानकरी

कपास की खेती के ये 5 उन्नत किस्मे

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की जहां पिछले वर्ष बीटी कॉटन 9000रु से 9500रु प्रति क्विंटल तक बिकी वही दूसरी और देसी कपास 10000रु से 10500रु प्रति क्वांटल तक बिकी है इसी वजह से किसान भी देसी कपास को काफी पसंद कर रहे है ऐसे में हम आपको ऐसी पांच कपास की उन्नत किस्मो के बारे में बतायेगे जिसकी खेती कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।

1. KR-121 देसी कपास किस्म

पहले नंबर पर हम आपको KR-121 देसी कपास किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती करने से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है और इस किस्म की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी अधिक है वही इसके एक टिंडे में 3.5 से 4 ग्राम तक का वजन होता है इस किस्म की बिजाई आप अगेती, समय पर और पछेती तीनों प्रकार से कर सकते हैं और इस कपास की औसत पैदावार15 से 17 क्वांटल प्रति एकड़ तक है।

2. HD-432 देसी कपास किस्म

दूसरे नंबर पर हम आपको HD-432 देसी कपास किस्म के बारे में बताने जा रहे है जो की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की देसी कपास किस्म है इस देसी कपास किस्म की एक खासियत यह भी है की इसके टिंडे खुलने के बाद भी कपास नहीं गिरती है और इसमें रेशा की अच्छी गुणवत्ता पायी जाती है और यह किस्म पकने में लगभग 160 से 170 दिन का समय लेती है और इस इसकी औसत पैदावार 12 से 16 क्वांटल प्रति एकड़ तक है।

3. HD-123 देसी कपास किस्म

तीसरे नंबर पर हम बात करेंगे एचडी-123 किस्मे के बारे में जो चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार की एक कपास किस्म है वही हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इसके पौधे की ऊंचाई लगभग 150 सेंटीमीटर तक रहती है और यह कपास पकाने में लगभग 165 दिन का समय लेती है और इस किस्म की औसत पैदावार 9 से 10 क्वांटल प्रति एकड़ तक है।

यह भी पढ़े- 5 लाख रूपये में बिका पुराना 1 रूपये का अदभुत सिक्का, चंद मिनटों में बना देगा लखपति, जाने बेचने आसान तरीका

4. HD-324 देसी कपास किस्म

चौथे नंबर पर हम बात करेंगे HD-324 देसी कपास किस्म की जो चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार की एक उन्नत कपास किस्म है यह किस्म अप्रैल के पहले पखवाडें में बिजाई के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है इसकी पैदावार एवं रेशों की गुणवत्ता काफी बेहतर है इस फसल को कने में लगभग 175 से 180 दिन लगते है और इस किस्म की पैदावार की बात करे तो 8 से 9 कुंतल प्रति एकड़ है।

5. RG-8 देसी कपास किस्म

पांचवे नंबर पर हम बात करेंगे RG-8 देसी कपास किस्म की जो की पकने में लगभग 190 से 200 दिन लगते है और इस किस्म के कपास का टिंडा अंडाकार आकर का होता है वही इसके टिंडे का वजन 2 ग्राम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें