किसानो को गर्मियों के सीजन में लखपति बना देगी खीरे की खेती, जाने पूरी जानकारी
Kheera ki Kheti: किसानो को गर्मियों के सीजन में लखपति बना देगी खीरे की खेती, जाने पूरी जानकारी। जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में सब्जियां काफी महंगी होने लगती है ऐसे में किसान भाई जिस सब्जी की मार्केट में डिमांड रहती है उसकी खेती करते है तो काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम किसान भाइयो के लिए गर्मियों में तगड़ा मुनाफा कमाने वाली सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे है आईये जाने पूरी जानकरी…
यह भी पढ़े- बम्पर उत्पादन होने के बाद भी क्यों बढ़ रहे गेहूँ के दाम जाने क्या है असली वजह
गर्मियों में खीरे की खेती बना देंगी धन्ना सेठ
किसान भाइयो जैसा की आप जानते ही होंगे की गर्मियों में शादी ब्याह का सीजन शुरू हो जाता है जिसमे खूब खाना बनता है और जिसमे सब्जिया भी खूब लगती है ऐसे में क्या आप जानते है की किसी सब्जी की मांग हो ना हो पर खीरे की मांग हमेशा बनी रहती है इसकी खास वजह यह है की शादी पार्टी में सलाद खूब बनाया जाता है जिसमे खीरे अवश्य लगते है इसीलिए किसान भाई अगर गर्मी में खीरे की खेती करते है तो खीरे बेच कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।
खीरे की खेती के लिए बेहतर मिट्टी और उन्नत किस्में
किसान भाइयो हम आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे की खीरे की खेती के किसी भी मिट्टी में की जा सकती है, पर इसकी सफलतापूर्वक खेती के लिए बलुई दोमट तथा मटासी मृदा बेहतर मानी जाती है और वही बात की जाए खीरे की उन्नत किस्मो की तो इसमें उन्नत किस्मों में पूसा संयोग, पाइनसेट, खीरा-90, टेस्टी, मालव-243, गरिमा सुपर, ग्रीन लॉंग, सदोना, एन.सी.एच.-2, रागिनी, संगिनी, मंदाकिनी, मनाली, य.एस.-6125, यू.एस.-6125, यू.एस.-249 जैसी किस्मे शामिल है।
खीरे की बुवाई का समय
किसान भाइयो जानकारी के मुताबिक़ हम आपको बता दे की खीरे की बुवाई का समय विशेष स्थान और जलवायु पर निर्भर करता है और शीत रूपी फसल के लिए, बीज बोने का समय फरवरी के मध्य से मार्च के पहले सप्ताह तक बेहतर होता है।
खीरे की सींचाई का समय
किसान भाइयो हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की खीरे की सींचाई समय समय पर काफी ध्यान पूर्वक करनी चाहिए फसल में फूल आने के बाद हर पांच दिन के अन्तर पर सिंचाई अवश्य करे वहीं, जिन क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी की कमी है, वहां ड्रिप इरिगेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे खेत में पर्याप्त नमी बनी रहती है, साथ ही सिंचाई जल की आवश्यकता भी कम होती है।
खीरे की कटाई का समय और पैदावार
किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दे की खीरे की फसल की अवधि 45 से 75 दिनों होती है, जिससे प्रति हेक्टेयर लगभग 100 से 150 क्विंटल उत्पादन किया जा सकता है और इसे बेच कर किसान बम्फर मुनाफा कमा सकता है।