चाकू से किया कत्ल,बीती रात बनी आखरी रात,
चाकू से किया कत्ल,बीती रात बनी आखरी रात
देवास फिर सामने आया गुंडाराज ये दिन प्रतिदिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सामने आई एक दिल दहला देने वाली खबर बावडिया क्षेत्र में बीती रात में एक युवक को 8 से 10 बदमाशों ने घेरकर चाकू से हमला किया। इसमें युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पर भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज थे।
पोलिश द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया है और बदमाशो की तलाश जारी है।