Kiara Advani Mangalsutra Cost : Kiara के ये सिंपल से मंगलसूत्र की कीमत है करोड़ो की कीमत जान पैरो तले जमीन खसक जायेगी
![Kiara Advani Mangalsutra Cost : Kiara के ये सिंपल से मंगलसूत्र की कीमत है करोड़ो की कीमत जान पैरो तले जमीन खसक जायेगी 1 329878062_1175820109738826_7635694660878162988_n](https://dewastalks.com/wp-content/uploads/2023/02/329878062_1175820109738826_7635694660878162988_n.jpg)
Kiara Advani Mangalsutra Cost : Kiara के ये सिंपल से मंगलसूत्र की कीमत है करोड़ो की कीमत जान पैरो तले जमीन खसक जायेगी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी के बाद उनके वेडिंग लुक्स के सोशल मीडिया पर चर्चे हो रहे हैं. फिलहाल, कियारा के सिंपल-से दिखने वाले मंगलसूत्र की कीमत नेटीजन्स के होश उड़ा रही है.
Kiara Advani Mangalsutra Cost: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए हैं. सिद्धार्थ और कियारा (Sidharth-Kiara Wedding) शादी के बाद दिल्ली लौट आए हैं, जहां एयरपोर्ट पर कियारा (Kiara Mangalsutra) ने शादी के बाद न्यूली ब्राइड लुक जमकर फ्लॉन्ट किया है. मांग में सिंदूर और गले में सिंपल-सा मंगल सूत्र पहने एक्ट्रेस का अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा था. लेकिन कियारा (Mangalsutra Cost) के सिंपल-से मंगलसूत्र की कीमत भी करोड़ों रुपयों में है.
Kiara Advani Mangalsutra Cost : Kiara के ये सिंपल से मंगलसूत्र की कीमत है करोड़ो की कीमत जान पैरो तले जमीन खसक जायेगी
![Kiara Advani Mangalsutra Cost : Kiara के ये सिंपल से मंगलसूत्र की कीमत है करोड़ो की कीमत जान पैरो तले जमीन खसक जायेगी 2 Kiara Advani का सिंपल-सा दिखने वाला मंगलसूत्र भी है करोड़ों का, एक की कीमत में कर आएंगे इंटरनेशनल ट्रिप!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/02/09/1585975-kiara-advani.jpg)
यह भी पढ़े : – Arvind Akela की पत्नी है बेहद खूबसूरत फोटो देख मचल उठेगा आपका दिल
Kiara Advani Mangalsutra Cost : Kiara के ये सिंपल से मंगलसूत्र की कीमत है करोड़ो की कीमत जान पैरो तले जमीन खसक जायेगी कियारा आडवाणी (Kiara Advani Wedding) ने बीते दिन जैसलमेर से निकलने से पहले और दिल्ली पहुंचने पर अपना सिंपल-सा मंगलसूत्र खूब फ्लॉन्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा (Kiara Nupital Chain Cost) के मंगलसूत्र की कीमत करीब 2 करोड़ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा का मंगलसूत्र डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है. कियारा (Kiara Mangalsutra Price) के मंगलसूत्र काफी सिंपल है, जिसमें गोल्डन चेन में ब्लैक कलर के बीड्स लगे हैं और बीच में एक बड़ा डायमंड लगा है.
Kiara Advani की अंगूठी ने भी खींचा लोगों का ध्यान
![Kiara Advani Mangalsutra Cost : Kiara के ये सिंपल से मंगलसूत्र की कीमत है करोड़ो की कीमत जान पैरो तले जमीन खसक जायेगी 3 image 140](https://dewastalks.com/wp-content/uploads/2023/02/image-140-768x1024.png)
यह भी पढ़े : –Kiara Advani Wedding : मेहंदी लगवाते हुए फोटो आयी सामने, दुल्हन Kiara Advani के खूबसूरती ने जीता सबका दिल
Kiara Advani की अंगूठी ने भी खींचा लोगों का ध्यान कियारा आडवाणी (Kiara Advani Bridal Look) के ब्राइडल लुक में लोगों का ध्यान उनकी सोलिटेयर डायमंड रिंग पर भी गया. एक्ट्रेस की ओवल शेप डायमंड रिंग बेहद खूबसूरत थी. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा (Kiara Advani Diamond Ring) की शादी की अंगूठी भी करोड़ों रुपए में है. बता दें, शादी के बाद कपल फिलहाल दिल्ली में है, जहां परिवार और फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखी गई है. अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार, कियारा और सिद्धार्थ 12 फरवरी को मुंबई में बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं.