Khad New Scheme: अब खाद की बोरियों पर लगा होगा भारत ब्रांड का लोगो, सरकार ने किया इस नई योजना का ऐलान
Khad New Scheme: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 17 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन 2022 में ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना’ का शुभारंभ किया।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस योजना के तहत अब किसानों को पूरे देश में एक ब्रांड ‘भारत’ के नाम से खाद उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का उद्देश्य उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकना है। इसके अलावा, पीएम मोदी ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत ‘एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ और 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (पीएम-केएसके) का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिन केंद्रों पर खाद ही नहीं, बीज और उपकरण भी उपलब्ध होंगे, वहां मिट्टी की जांच भी की जा सकती है। Khad New Scheme
यह भी पढ़िए – Urea-DAP से भी अच्छा और किफायती है ये खाद, इन फसलों के लिये साबित हो रहा वरदान
क्या है एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना
किसानों को फसल के मौसम में खाद आसानी से उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन फर्टिलाइजर’ नाम की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसी भी कंपनी के उर्वरक को ‘भारत’ ब्रांड के नाम से जाना जाएगा। जैसे- यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीके सभी प्रकार के उर्वरक ब्रांड अब भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके के नाम से बाजार में उपलब्ध होंगे। बोरियों से साफ तौर पर पता लगाया जा सकता है कि यह सब्सिडाइज्ड खाद है।Khad New Scheme
ऐसे लुक में दिखेगी खाद की बोरियां
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, नए कंपोस्ट बैग के लुक में काफी बदलाव आएगा। उर्वरक बैग के एक तरफ के दो तिहाई हिस्से पर नए ब्रांड और लोगो का उल्लेख होगा। शेष एक तिहाई में कंपनी का विवरण और निर्धारित तथ्य छपे होंगे। प्रत्येक बैग में प्रधान मंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना के बारे में मुद्रित किया जाएगा। बोरी के शेष स्थान में नाम, लोगो, पता और अन्य वैधानिक जानकारी सहित निर्माता के बारे में जानकारी होगी। Khad New Scheme