Car Discount Scheme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई कमाल की ट्रिक कार खरीदने पर सीधा 15% की छूट, खुद ऐसे उठाएं फायदा

0
ambassador to toyota innova car see union minister nitin gadkari car collection 92845432

Car Discount Scheme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोटर वाहन बाजार है, और पांच साल के भीतर सबसे बड़ा बनने की क्षमता है 

Nitin Gadkari at Auto Expo 2023: Car Discount Scheme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई कमाल की ट्रिक कार खरीदने पर सीधा 15% की छूट, खुद ऐसे उठाएं फायदा कार खरीदते समय ग्राहकों एक्स-शोरूम कीमत के ऊपर रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस समेत कई शुल्क चुकाने होते हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उन्हें थोड़ा-बहुत डिस्काउंट मिल जाए. इस बीच ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कमाल का तरीका बताया है. उन्होंने बताया कि सरकार की व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से ग्राहक और कंपनी दोनों को फायदा हो सकता है. मंत्री ने उद्योग के कबाड़ (स्क्रैप) क्षेत्र में मंत्रालय के सहयोग की उम्मीद जताई

2022 8largeimg 1514389545 1

यह भी देखिये : – Auto Expo 2023: Mahindra Thar को जोरदार टक्कर देने आयी तूफानी लुक में Maruti Jimny 5 Door क्या होंगे फीचर्स जानिये

Car Discount Scheme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई कमाल की ट्रिक कार खरीदने पर सीधा 15% की छूट, खुद ऐसे उठाएं फायदा उन्होंने स्क्रैप पॉलिसी के कारण बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया. ऑटो एक्सपो-2023 में अपने संबोधन में गडकरी ने कहा, ‘‘कबाड़ के मामले में वाहन कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत में 33 प्रतिशत की कमी के साथ बिक्री में 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. जो लोग अपने वाहन को कबाड़ बनाने वाले हैं, वे निश्चित रूप से नया वाहन खरीदेंगे.’’ उन्होंने कंपनियों को सलाह दी कि उन्हें कबाड़ प्रमाणपत्र दिखाने वाले ग्राहकों को नए वाहनों की खरीद पर छूट देनी चाहिए.

pti09092022000287a 1 1143706 1662740391

यह भी देखिये : – Mahindra Scorpio N Price in india: स्कॉर्पिओ एन हो गई महंगी, कंपनी ने इतने लाख बढ़ाई कीमत,सभी वेरिएंट्स की कीमत में बदलाव

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम भी इसमें वित्त मंत्रालय से कुछ छूट लेने की कोशिश कर रहे हैं.. लेकिन अगर आप कुछ छूट दे सकते हैं तो इससे आपको लाभ होगा क्योंकि आपका कारोबार और मुनाफा बढ़ेगा.’’

Car Discount Scheme: सर्टिफिकेट से मिलेगा डिस्काउंट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई कमाल की ट्रिक कार खरीदने पर सीधा 15% की छूट, खुद ऐसे उठाएं फायदा आपको बता दें कि इस पॉलिसी के तहत अगर आपकी गाड़ी 15 साल से ज्‍यादा पुरानी है तो उसे स्‍क्रैप कराना होगा. ऐसा कराने पर सरकार आपको एक सर्टिफिकेट देगी. इस सर्टिफिकेट के आधार पर आपको एक साल के अंदर नई गाड़ी खरीदने पर रजिस्‍ट्रेशन के दौरान टैक्‍स में 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. हालांकि अगर आप कमर्शियल कार ले रहे हैं, तो छूट 10 प्रतिशत तक मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें