कटिहार में पत्थरबाजों का शिकार बनी वंदे भारत ट्रेन, 21 दिन में चौथी बार हमला खिड़कियों के शीशे टूटे

0
train 18 660 3

कटिहार में पत्थरबाजों का शिकार बनी वंदे भारत ट्रेन, 21 दिन में चौथी बार हमला खिड़कियों के शीशे टूटेबिहार के कटिहार जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर से पथराव करने की घटना सामने आई है. केवल 21 दिन पहले शुरू हुई इस रेलगाड़ी पर पथराव किए जाने की ये चौथी घटना है. रेलवे ने इसके बारे में स्थानीय पुलिस से संपर्क करके पत्थरबाजी के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में मदद करने के लिए कहा है.

Vande Bharat Express: बिहार में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर 20 जनवरी को पथराव की घटना सामने आई है. ये घटना तब हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस दलखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी. ये घटनास्थल बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना के अंतर्गत आता है. पथराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस में कैंटीन प्रबंधक अरुण कुमार यादव ने कहा कि टूटी हुई खिड़की के शीशे की तस्वीर खींची गई और उसे अधिकारियों को भेजा गया. इसमें कोई घायल नहीं हुआ लेकिन रेलवे को नुकसान हुआ. इसके बारे में जीआरपी, आरपीएफ को सूचना दी गई है.

यह भी पढ़े : – सौतेली सास बहू को धमका कर जबरन भेजती थी ससुर के पास, मौका पाकर ससुर ने किया ये गन्दा काम …..

ट्रेन की इन बोगियो का टूटा शीशा
बता दें कि बंगाल के दालकोला से बिहार के तेलता स्टेशन के बीच (KM.118-122) पथराव की घटना रिपोर्ट की गई है. पथराव से बोगी संख्या C-6 (NO.P 6227667) खिड़की का शीशा टूट गया है. साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे की टीम जांच में जुट गई है. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों से जानकारी ली जा रही है. आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा. इस मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा.

पूर्वी भारत को केंद्र से मिली थी पहली वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि पूर्वी भारत को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली थी. इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चल रही है. वंदे भारत के संबंध में बता दें कि अब ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ट्रेन  600 किमी. की दूरी तय करने में लगभग 7:05 घंटे का समय लगता है. हावड़ा से यह सुबह 05:55 बजे खुलेगी और दोपहर 1:30 में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

Vande Bharat Express Train 18

यह भी पढ़े : – TMKOC ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू अब हो गई बड़ी सोनू का हॉट लुक देख कर आंखे फटी की फटी रह जाएगी

कटिहार में पत्थरबाजों का शिकार बनी वंदे भारत ट्रेन, 21 दिन में चौथी बार हमला खिड़कियों के शीशे टूटे

न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की एस्कॉर्ट पार्टी ने बताया कि कोच 6 में बर्थ नंबर 70 पर यात्री ने डालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करते समय पथराव की सूचना दी. पथराव के कारण कोच सी-6 के दाहिनी ओर की एक खिड़की का शीशा टूट गया. ये घटना कटिहार के बलरामपुर थाना के इलाके में हुई है. इसके लिए आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कटिहार के पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी है. रेलवे ने इस तरह की पत्थरबाजी की घटनाओं से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस से सहयोग भी मांगा है रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पत्थरबाजी को अंजाम देने वालों की पहचान करके उनको हर हाल में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे जल्द ही भेजा जाएगा. इससे पहले बिहार के ही किशनगंज जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना के बाद 3 लोगों को हिरासत में लिया गया था. बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारने वाले ये सभी नाबालिग हैं. इस बारे में किशनगंज जिले के पोठिया थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया. किशनगंज में 3 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें