किसानो को काले टमाटर की खेती बना देंगी धनवान, कम समय में होगा दुगुना मुनाफा, जाने पूरी जानकारी
किसानो को काले टमाटर की खेती बना देंगी धनवान, कम समय में होगा दुगुना मुनाफा, जाने पूरी जानकारी । आज के समय देश में पारंपरिक खेती के साथ-साथ उन्नत खेती का दायरा भी बढ़ रहा है। आपको बता दें कि आधुनिकता के इस युग में जहां सब कुछ आधुनिक हो गया है और खेती भी लगभग आधुनिक हो गई है,ऐसे में किसान भाई पारंपरिक खेती की बजाय लाभकारी खेती पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। आपको बता दें कि काले टमाटर की खेती एक लाभदायक व्यावसायिक विकल्प है जो अपनी अनूठी सुंदरता और विशेष रसदार स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा भी इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं आइये जानते है काले टमाटर की खेती के बारे में।
यह भी पढ़े :- 5G दुनिया में खलबली मचा रहा Realme का धांसू स्मार्टफोन, HD फोटू क्वालिटी और दमदार बैटरी देख लड़कियां होगी मदहोश
इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा काले टमाटर की खेती
आपको बता दे भारत में काले टमाटर की खेती उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में की जाती है। काले टमाटर की खेती बहुत आसानी से की जा सकती है काले टमाटर सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। टमाटर की खेती के लिए सबसे पहले नर्सरी में टमाटर के पौधे तैयार किए जाते हैं, जिसके लिए नर्सरी की मिट्टी को भंगुर बनाना फायदेमंद होता है।
काले टमाटर में मौजूद होते कई सारे पोषक तत्व
बता दे काले टमाटर में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है यह टमाटर कई बीमारियों से लड़ने में भी कारगर है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसका सेवन मधुमेह और हृदय रोगियों द्वारा भी किया जा सकता है। काले टमाटर वजन कम करने और शर्करा के स्तर को कम करने के लिए उपयोगी हैं। आज के समय में इस फल की मांग बढ़ रही है क्योंकि यह कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मददगार है।
काले टमाटर की खेती के लिए कैसी होनी चाहिए मिटटी
आपको बता दें कि काले टमाटर की खेती सर्दियों के जनवरी के महीने में की जाती है और किसानों को मार्च-अप्रैल के महीने में काले टमाटर मिलने लगते हैं। इसकी खेती 10 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर की जाती है। पौधे 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान में अच्छी तरह से बढ़ते हैं। काले टमाटर की खेती के लिए सूक्ष्मजीवों और सूक्ष्मजीवों से भरपूर दोमट मिट्टी उपयुक्त है इसे दोमट मिट्टी में भी उगाया जा सकता है।
काले टमाटर की खेती जानिए कैसे करे
काले टमाटर की खेती के लिए सही मिट्टी और प्राकृतिक खाद्य सामग्री का प्रयोग करना आवश्यक होता है इसके बाद नर्सरी में बीज बोने के 30 दिन बाद खेत में पौधे लगाएं। बीजों को मिट्टी की सतह से 20 से 25 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर लगाना होता है।काले टमाटर के पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, साथ ही समय-समय पर कम से कम 15 दिनों में खाद्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए काले टमाटर की पौधों को पेड़ों पर सही संतुलन में रखने के लिए प्रतिदिन प्रकोपन करना चाहिए।
काले टमाटर की खेती से कितनी होगी कमाई
आपकी जानकारी के लिए बतादे काले टमाटर की खेती से होने वाली कमाई की अगर हम बात करे तो इस में लगभग उतना ही खर्च आता है जितना कि लाल टमाटर की खेती में पैसा लगता है काले टमाटर की खेती में केवल बीज का पैसा अधिक खर्च किया जाता है। टमाटर की खेती में होने वाले पूरे खर्च को निकालकर 4 से 5 लाख प्रति हेक्टेयर का लाभ उठाया जा सकता है। काले टमाटर ककी बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर लाखो का मुनाफा कमा सकते हैं।