क्या आपको पता है JCB का रंग पीला क्यों होता है ? अगर नहीं तो जान लो बड़े बड़े ठेकेदार भी नहीं बता पाते है इसका उत्तर

0
maxresdefault 511

क्या आपको पता है JCB का रंग पीला क्यों होता है ? अगर नहीं तो जान लो बड़े बड़े ठेकेदार भी नहीं बता पाते है इसका उत्तर। JCB को आप सभी ने कही न कही तो देखी ही होंगी। पर क्या कभी आपने सोचा है की इसका रंग पीला ही क्यों होता है। अगर आप भी जानना चाहते है की इसका रंग पीला क्यों होता है तो आपको इस पोस्ट को पूरी तरह से ध्यान से पड़ना होंगा।

यह भी पढ़िए – Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में के इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, तापमान में होंगी गिरावट

खुदाई के काम आती है JCB

JCB ऐसी मशीन है जिसका काम घर की खुदाई और बड़े बड़े घर को गिराने के काम में आती है। यह काफी पॉवरफुल होती है। घंटो के काम को यह मिनटों में कर देती है। आज बड़े बड़े ठेकेदार भी इसी का इस्तेमाल करते है। इसकी एंट्री 1945 में हुई थी। तब से आज तक यह मार्केट पर राज कर रही है।

JCB का यह है पूरा नाम

कई लोग ऐसे भी है जिनको JCB का पूरा नाम नहीं पता है तो उनको आज हम JCB का पूरा नाम भी बतायेंगे। आपको बता दे की वैसे इस मशीन का नाम Backhoe Loader है और JCB का पूरा नाम Joseph Cyril Bamford है यह कंपनी पर आधारित है।

यह भी पढ़िए – युवा दिलो पे राज करने आ रही KTM की नई बाइक ,एडवांस फीचर्स की ऐसी भरमार की दिल कहेगा All Is Well

JCB का रंग पीला क्यों होता है ?

कई लोग सोचते है की JCB का रंग पीला क्यों होता है आज हम आपको इसका भी उत्तर देने वाले है। आपको बता दे की अन्य रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है. इसी वजह से इन मशीनों को कंस्ट्रक्शन साइट पर दूर से भी आसानी से देखा जा सकता है. इसके अलावा बता दें कि अगर आप पीला रंग को डायरेक्ट ना भी देखें, तो भी उसकी झलक आपकी आंखों तक पहुंच जाती है. इसलिए ही JCB का रंग पीला होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें