देवास में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश,रिकॉर्ड हुआ दर्ज
देवास में अब तक 32 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। बीती रात शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। आज अल सुबह धुंध छाई रही। लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे मौसम साफ हो गया।
मानसून सत्र में अब तक औसतन कुल 758.29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अभी तक देवास में 503 मिमी, टोंकखुर्द में 741 मिमी, सोनकच्छ में 767 मिमी, हाटपीपल्या में 536 मिमी, बागली में 740 मिमी, उदयनगर में 630.60 मिमी, कन्नौद में 832 मिमी, सतवास में 742 मिमी तथा खातेगांव में 1333 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घंटों में 34.07 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में पिछले 24 घंटों में 34.07 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई। जिसमें देवास में 13 मिमी, टोकखुर्द में 18 मिमी, सोनकच्छ में 68, हाटपीपल्या में 50 मिमी, बागली में 108 मिमी, उदय नगर में 33.60 मिमी, कन्नौद में 02,सतवास में 14 तथा खातेगांव में 0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
