इस खास नस्ल की मुर्गी बना देंगी आपको लखपति, 1 अंडे की कीमत उड़ा देंगी होश, जाने डिटेल

0
इस खास नस्ल की मुर्गी बना देंगी आपको लखपति, 1 अंडे की कीमत उड़ा देंगी होश, जाने डिटेल

भारत में खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन का चलन काफी समय से है. ये न सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ाता है बल्कि पशु पालन को भी बढ़ावा देता है. कई राज्यों में सरकार सब्सिडी देकर मुर्गी पालन को प्रोत्साहित भी कर रही है. चूंकि भारत में अंडे और चिकन का सेवन बहुत होता है, इसलिए मुर्गी पालन का बिजनेस तेजी से फल-फूल रहा है.

यह भी पढ़े :- OnePlus का सूपड़ा साफ़ कर देगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, धाकड़ कैमरे के साथ मिलेंगी तगड़ी बैटरी

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार अग्रवाल का कहना है कि मुर्गी पालन से किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है. इसकी खास बात ये है कि इसे खेती के साथ भी आसानी से किया जा सकता है. ज्यादा पूंजी लगाने की भी जरूरत नहीं होती.

यह भी पढ़े :- Bullet और Jawa का घमंड तोड़ देंगी Mahindra की ब्रांडेट बाइक, मजबूत इंजन से मार्केट में मचाएंगी भूचाल

डॉक्टर अग्रवाल आगे बताते हैं कि अगर किसान खास नस्ल की मुर्गियों का पालन करें तो साल भर में 5 से 10 मुर्गियों से ही लाखों रुपये तक की कमाई की जा सकती है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में ज्यादातर असील मुर्गियों का पालन किया जाता है. इन मुर्गियों को भारत से कई देशों में भी निर्यात किया जाता है.

इनके एक अंडे की कीमत

मुर्गी पालन में मुनाफा कमाने के लिए डॉक्टर अग्रवाल का सुझाव है कि किसान ऐसे नस्ल की मुर्गियां चुनें जिनके अंडों की बाजार में अच्छी कीमत मिलती हो. इसके लिए जरूरी है कि किसान शुद्ध नस्ल के मुर्गे और मुर्गियों का ही पालन करें. एक खास नस्ल की मुर्गी कड़कनाथ से भी ज्यादा महंगी होती है. ये मुर्गियां साल भर में सिर्फ 60 से 70 अंडे ही देती हैं लेकिन इनके अंडों की कीमत आम मुर्गियों के अंडों से कहीं ज्यादा होती है. बाजार में इनके एक अंडे की कीमत 100 रुपये तक मिल जाती है. यानी एक मुर्गी से साल भर में 60 से 70 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें