IPL Auction 2024: अम्बानी भी पड़ गए ढीले ,नहीं खरीद पाए भी इस महान खिलाडी को,कीमत जानकर उड़ेंगे आपके होश
IPL Auction 2024: अम्बानी भी पड़ गए ढीले ,नहीं खरीद पाए भी इस महान खिलाडी को,कीमत जानकर उड़ेंगे आपके होश ,कुछ मिनट बाद ही आईपीएल ऑक्शन 2024 में इतिहास दोहराया गया. चंद मिनट पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिसका रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया है.
मिचेल स्टार्क ने मचाया IPL कोहराम
आईपीएल 2024 के लिए हो रहे ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लगी. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो कुछ मिनट पहले ही बना था. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ की बेहद ही मोटी रकम देकर अपना हिस्सा बना लिया. स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें जीत केकेआर की हुई.
यह भी पढ़िए – Yamaha RX 100 का नया अवतार Jawa की करेगी बत्ती गुल, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
स्टार्क अंतर्राष्ट्रीय के साथ-साथ आईपीएल खेलने का भी खासा अनुभव रखते हैं. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने हाल ही में गुज़रे वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने विश्व कप के 10 मैचों में 33.00 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे. स्टार्क ने इससे पहले 2014 और 2015 में आईपीएल खेला. हालांकि तब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. वहीं 2024 आईपीएल के लिए हो रहे ऑक्शन के लिए स्टार्क ने अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये का रखा था. ऑस्ट्रेलियाई पेसर को बेस प्राइज़ से करीब 12 गुना से ज़्यादा कीमत मिली.
धराशाई किया पैट कमिंस का रिकॉर्ड
ऑक्शन में कुछ मिनट पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइडर्स हैदराबाद ने खरीदा था. 20.50 में बिकने के बाद कमिंस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन चंद मिनट बाद ही स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया. स्टार्क पर केकेआर ने इतनी बड़ी बोली लगाई.
यह भी पढ़िए – TATA को टक्कर देने आ रही है चमचमाती Kia Sonet facelift, इस दिन से होगी किआ सोनेट की एडवांस बुकिंग शुरू!
मिचेल स्टार्क के चमचमाते आईपीएल आंकड़े
स्टार्क ने 2014 और 2015 में आईपीएल खेला है. दो सालों में स्टार्क ने कुल 27 मुकाबले खेले. 27 मैचों की 26 पारियों में बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने 20.38 के शानदार औसत से 34 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.17 की रही. इसके अलावा उन्होंने 12 पारियों में बैटिंग करते हुए 96 रन स्कोर किए.