Innova को धूल चटाने आ रहा Ertiga का Facelift मॉडल, दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ लुक में देगी Fortuner को मात

0
image 257

Innova को धूल चटाने आ रहा Ertiga का Facelift मॉडल, दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ लुक में देगी Fortuner को मात अगर आपसे पूछा जाए कि मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी होगी, तो आपके मन में ऑल्टो, वैगनआर या स्विफ्ट जैसी गाड़ियों का नाम आएगा. लेकिन, दिसंबर 2022 के महीने में बलेनो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जो एक 7 सीटर एमपीवी है इस कार की दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,273 यूनिट बिकी हैं, यह दिसंबर 2021 में बिकी 11,840 यूनिट के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है।

6834f9ede0 1 1

ये भी पढ़िए- Revolt RV400 Electric Motorcycle: पेट्रोल से छुटकारा आ गयी ये सुपर इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी की रेंज के साथ बुकिंग शुरू

Innova को धूल चटाने आ रहा Ertiga का Facelift मॉडल, दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ लुक में देगी Fortuner को मात

मारुति अर्टिगा चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। सीएनजी किट का ऑप्शन इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में मिलता है।अर्टिगा 7 सीटर कार है जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं।इसका बूट स्पेस 209 लीटर का है जिसे थर्ड रो की सीटों को फोल्ड करके 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

New Maruti Ertiga Facelift मॉडल, दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन स्पेसिफिकेशन 

New Maruti Ertiga Facelift मॉडल, दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन स्पेसिफिकेशन के इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो  इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है। इस एमपीवी कार के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिल रहा है। सीएनजी किट के साथ यह 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देती है।

image 258

यह भी पढ़िए – Kala Jaadu: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई जहां एक शख्स ने काला जादू करने के लिए पत्नी की दे दी बलि, पूरी खबर सुन दिल दहल जाएगा

Innova को धूल चटाने आ रहा Ertiga का Facelift मॉडल, दमदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ लुक में देगी Fortuner को मात

New Maruti Ertiga Facelift मॉडल, के दमदार फीचर्स

New Maruti Ertiga Facelift मॉडल, के दमदार फीचर्स के फीचर्स की बात करे तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, ड्यूल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज भी मिलते हैं. इसके टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) भी मिल जाते हैं.

यह भी पढ़िए – UPSC Recruitment 2023: UPSC में IAS, IPS सहित कई पदों पर आवेदन की आज अंतिम तिथि , Direct Link से करें अप्लाई , देखे पुए जानकारी

New Maruti Ertiga Facelift मॉडल का माइलेज 

बात करे इसके दमदार माइलेज की तो न्यू मारुती एर्टिगा में पेट्रोल मैनुअल : 20.51 किलोमीटर प्रति लीटरपेट्रोल ऑटोमैटिक : 20.3 किलोमीटर प्रति लीटरन अर्टिगा सीएनजी : 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर

New Maruti Ertiga Facelift मॉडल के सेफ्टी फीचर्स

New Maruti Ertiga के सेफ्टी फीचर की बात की जाये तो पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं। इस एमपीवी कार के टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

New maruti ertiga Facelift मॉडल की कीमत

New maruti ertiga की कीमत की बात करे तो मारुति अर्टिगा कार एमपीवी की कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें