Innova की बत्ती गुल कर देंगी मारुती की ये धाकड़ SUV स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन फीचर्स देख Innova की बढ़ गयी टेंशन
Innova की बत्ती गुल कर देंगी मारुती की ये धाकड़ SUV स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन फीचर्स देख Innova की बढ़ गयी टेंशन Maruti की प्रीमियम MPV XL7 नए अवतार में जल्द देंगी दस्तक, 20 से भी ज्यादा क्वॉलिटी फीचर्स और लुक से Innova का बिगाड़ेंगी काम। आपको बता दें कि मारुती अपने MPV सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 के बाद अब एक नई MPV लांच करने वाली है। इसको Maruti Suzuki XL7 के नाम से लांच किया जाएगा। इंडोनेशिया के एक इवेंट में यह जानकारी मिली है कि इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं। अतः अब तक Maruti Suzuki XL7 की जो भी जानकारी सामने आई है। उसको देखते हुए हम आपको बताते हैं कि इस MPV में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
Innova की बत्ती गुल कर देंगी मारुती की ये धाकड़ SUV स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन फीचर्स देख Innova की बढ़ गयी टेंशन
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह MPV आपको Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह कहा जा रहा है कि यह MPV आपको 12 से 14 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकेगी। कंपनी ने इसमें 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को दिया है। यह इंजन 6000rpm पर 104hp की पावर जेनरेट करता है। इस MPV में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
Innova की बत्ती गुल कर देंगी मारुती की ये धाकड़ SUV स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन फीचर्स देख Innova की बढ़ गयी टेंशन
इंजन और परफॉर्मेंस जो बनाती है इसे आपकी पसंदीदा गाड़ी
Maruti Suzuki XL7 में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन है जो 103 bhp और 138 Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह कार मारुति सुजुकी की SHVS (सुजुकी द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) तकनीक के साथ भी आती है, जो बेहतर ईंधन की खपत को कम करने के लिए दोहरी बैटरी प्रणाली का उपयोग करती है। एक्सएल7 की मैनुअल वेरिएंट के लिए 19.01 किमी/लीटर और दूसरे वेरिएंट मे 17.99 किमी/लीटर का माइलेज है।
मारुति सुज़ुकी xl7 के सेफ्टी फिचर्स
Maruti Suzuki XL7 कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है, जिसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा और हिल होल्ड कंट्रोल शामिल हैं। कार में ड्राइवर और सह-चालक के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी है।
Maruti Suzuki MPV XL7 का किलिंग लुक
इस किफ़ायत कीमत में कर सकते घर के सामने खड़ा
जानिए कितनी हो सकती है XL7 की कीमत Suzuki ने इडोनेशिया के मार्केट में XL7 का नया टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम XL7 Alpha FF है. फिलहाल जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है. Alpha FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन IDR (15.52 लाख रुपये) रखी है। इसके अलावा अभी कोई और सूचना आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कोई पुष्टि अभी तक नही हुई है. जैसे ही कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक सूचना मिलेगी ठीक वैसे ही हम आपको इंफॉर्मेशन दे देंगे।