108MP कैमरा से Oneplus की कमर तोड़ देगा Infinix का धांसु स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ भरपूर फीचर्स

0
108MP कैमरा से Oneplus की कमर तोड़ देगा Infinix का धांसु स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ भरपूर फीचर्स

108 MP कैमरा से Oneplus की कमर तोड़ देगा Infinix का धांसु स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ भरपूर फीचर्स। मार्केट में स्मार्टफोन कम्पनी Infinix आए दिन कम बजट में प्रीमियम फीचर्स वाले कंटाप स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। जो Oneplus और Vivo के महंगे स्मार्टफोनो के लिए आफत बन रही है। ऐसे में मार्केट में 5G फोनो की डिमांड को देखते हुए Infinix ने अपने चार्मिंग लुक वाले Infinix Zero 30 स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। तो चलिए आज हम आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े:-iPhone का गुरुर तोड़ देंगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरे के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Infinix Zero 30 5G 108 MP Photo Quality

Infinix Zero 30 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें 108 Megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो कि 13 Megapixel के अल्ट्रा व्हाइट सेंसर और 2 Megapixel के माइक्रो सेंसर के साथ आता है। वहीं इसके साथ शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50 Megapixel का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

Infinix Zero 30 5G Powerful processor and storage

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8020 जैसे पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग को भी संभालने में सक्षम है।मार्केट में यह चार्मिंग लुक स्मार्टफोन 8 GB RAM और 256 GB ROM वाले वेरिएंट को मिलता है।

यह भी पढ़े:-VS Apache को मिट्टी में मिला देगी Honda की ये स्टाइलिश बाइक, क्वालिटी फीचर्स के साथ माइलेज भी है जबराट

Infinix Zero 30 5G Battery Backup

पावर बैकअप के तौर पर Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 inches (17.22 cm) डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 90Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Infinix Zero 30 5G Price

कीमत की बात करें तो Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन के 8 GB RAM और 256 GB ROM वाले वेरिएंट को मात्र 21,549 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। 108MP कैमरा से Oneplus की कमर तोड़ देगा Infinix का धांसु स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ भरपूर फीचर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें