Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, घने कोहरे में रेलवे ने बदला इन ट्रेनों का समय, ये ट्रेने चल रही है लेट!
Indian Railway: देश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे और ठंड के कारण यातायात व्यवस्था बाधित गई है. पिछले दिनों यूपी रोडवेज ने कोहरे में बढ़ते हादसों को देखते हुए सुबह 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बसों का संचालन ठप करने का फैसला किया था. घने कोहरे का असर दिल्ली-एनसीआर में रेल यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली आने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। ये ट्रेनें अपने गंतव्यों पर दो से चार घंटे की देरी से चल रही हैं।
Indian Railway
यह भी पढ़िए-Omicron BF.7: कोरोना के इस वैरिएंट के सामने भूलकर भी न करें ये गलती, कोई नहीं बचा पाएगा जान!
दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है
रेलवे की तरफ से घने कोहरे के चलते दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. दरअसल, कोहरे में अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनें लेट हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सही समय पर स्टेशन पहुंचने के बाद भी यात्रियों को घंटों इंतजार के बाद ट्रेन मिल रही है. आइए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में जिनकी टाइमिंग में बदलाव किया गया है और जो लेट चल रही हैं। Indian Railway
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
15484–दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा–7.35 से अब 10.30
12280–नई दिल्ली-झांसी एक्सप्रेस–6.55 से 8.35 Indian Railway
विलंबित ट्रेनें
02569-दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल-3 घंटे की देरी से चली
12801-पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-2.45 घंटे की देरी से
02563-बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल-2 घंटे की देरी से चली
15658 – कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र – 3 घंटे की देरी
20805 – विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन – 2 घंटे की देरी से
22181-जबलपुर-निजामुद्दीन-3 घंटे की देरी से
12615-चेन्नई-नई दिल्ली-2 घंटे की देरी से चली
12721-हैदराबाद-निजामुद्दीन-2.30 घंटे की देरी से
14205-अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस-4 घंटे की देरी से
14207 – प्रतापगढ़-लिली जंक्शन पद्मावत – 3 घंटे की देरी से
12229-लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस-3 घंटे की देरी से
12557-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-2 घंटे की देरी से
12429–लखनऊ-नई दिल्ली मेल–2 घंटे की देरी से
12391-राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी-3.15 घंटे की देरी से
14554–दौलतपुर चौक-दिल्ली एक्सप्रेस-2 घंटे की देरी से Indian Railway