Indian Railway News 2023: कोहरे के कारण हो गयी है आपकी ट्रेन रद्द, मिनटों में होगा पैसा रिफंड ,Railway ने जारी की ये सुचना

0
kohra 2023

Indian Railway News 2023 : उत्तर भारत में कोहरे लगातर जारी है जिसकी वजह से यातायात पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है, जिसके चलते ट्रेने लगातार कैंसिल और देरी से आ रही है, ऐसे में अगर आपकी ट्रेन भी कंसल हो गयी है तो घबराने की बात नहीं है,आपके खाते में जल्दी ही कुछमिनटों में रिफंड का पैसा आ जायेगा।

Indian Railway Notification: अक्सर देखा जाता है ठंड के मौसम में बहुत सी ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं कोहरे की वजह से रेलवे हर दिन कई ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. रीशेड्यूल होने वाले ट्रेनों की संख्या भी पहले से ज्यादा है. अगर आप किसी भी ट्रेन के लेट होने या कैंसिल होने से सफर नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने टिकट पर रिफंड (Train Ticket Refund) पा सकते हैं. 

Indian Railway News 2023: कोहरे के कारण हो गयी है आपकी ट्रेन रद्द, मिनटों में होगा पैसा रिफंड ,Railway ने जारी की ये सुचना

यह भी पढ़े – ट्रेन से सफर करने वालो के लिए बड़ी खुश खबरी जनरल टिकट के साथ कर सकते हैं स्लीपर कोच में यात्रा रेलवे की अनुमति

रेलवे के नियम के अनुसार, कैंसिल हुई ट्रेन पर रिफंड पाने के लिए आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होती है. रिफंड अपने आप ही अकाउंट में भेज दिया जाता है. हालांकि अगर आपकी ट्रेन रीशेड्यूल या डायवर्ट हुई है और उसपर आप रिफंड पाना चाहते हैं तो आपको ​टीडीआर फाइल (TDR Filing) करना होगा.

कैसे पा सकते हैं पैसा रिफंड 

अगर आपकी ट्रेन रीशेड्यूल हो चुकी है या फिर 3 घंटे से अधिक की देरी से चल रही है तो बस आपको करना होगा ये काम,आप अपने बुक किए गए कंफर्म टिकट पर रिफंड (Confirm Ticket Refund) के लिए क्लेम कर सकते हैं. साथ ही अगर ट्रेन का रूट बदला है और जिस ट्रेन में आप सफर करने वाले हैं, वह ट्रेन आपके स्टेशन से होकर नहीं जा रही है तो आप अपने ​कंफर्म टिकट पर रिफंड पा सकते हैं. 

यह भी पढ़े – वन्दे भारत एक्सप्रेस : सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी यह दक्षिण भारत की दूसरी और देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन होगी यहां जानिए पूरा रूट

पैसा रिफंड पाने के लिए ऐसे भरें TDR 

TDR का मतलब टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट होता है. इसे भरकर आप रिफंड के लिए क्लेम (Ticket Refund Claim) कर सकते हैं. इसे फाइल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप लॉग इन करके माई अकाउंट सेक्शन में जाएं. अब माई ट्रांजैक्शन विकल्प में जाएं और टीडीआर फाइल करने का विकल्प चुने. टिकट संबंधी दी गई जानकारी की जांच करें और सबमिट कर दें. 

कब तक आएगा पैसा रिफंड 

Refund Policy: अगर आपकी ट्रेन लेट हो गई है और आपने रिफंड पाने के लिए टीडीआर फाइल कर दिया है तो आपको रिफंड जारी किया जाएगा. पैसा अकाउंट में भेजने से पहले रेलवे आपके ट्रेन लेट या रीशेड्यूल और डायवर्ट के दावे की जांच करेगा. दावा सहीं पाया जाता है तो 3 से 7 दिन के बीच में रिफंड जारी कर दिया जाएगा.  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें