India Coronavirus Updates: क्या भारत में फिर आ रही है कोरोना की प्रचंड लहर? अगले महीने मामले तेजी से बढ़ने का अंदेशा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई आशंका!

0
images 20 1

India Coronavirus Updates: चीन में कोरोना के कहर के चलते भारत में मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी जोरों पर चल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुमान जताया है कि मौजूदा रुझानों को देखते हुए अगले साल जनवरी में भारत में कोरोना वायरस के अपडेट तेजी से बढ़ सकते हैं. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 2 दिनों में एयरपोर्ट्स पर 6 हजार लोगों की कोविड जांच की गई है, जिनमें से 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर के अस्पतालों को अपनी तैयारियां बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

India Coronavirus Updates

यह भी पढ़िए-Omicron BF.7: कोरोना के इस वैरिएंट के सामने भूलकर भी न करें ये गलती, कोई नहीं बचा पाएगा जान!

क्या भारत में फिर आ रही है कोरोना की प्रचंड लहर? अगले महीने मामले तेजी से बढ़ने का अंदेशा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई आशंका!

भारत की दोनों वैक्सीन अब तक नए वैरिएंट पर असरदार पाई गईं

सूत्रों के मुताबिक, चीन (China Coronavirus Updates) में लोगों की मौत का बड़ा कारण बन रहे कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का भारत (India Coronavirus Updates) में फिलहाल कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है. जबकि इस वेरिएंट को भारत में इसी साल अगस्त में ही डिटेक्ट किया गया था। इससे पता चलता है कि भारत में बनी दोनों कोरोना वैक्सीन कोरोना के सभी वैरिएंट पर प्रभावी तरीके से काम कर रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट अपलोड करना जरूरी हो सकता है. इसके साथ ही देश के सभी हवाईअड्डों पर उतरने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग जारी रहेगी।

भारत के लोगों में हर्ड इम्युनिटी पैदा हो गई है

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के प्रोफेसर अनूप कुमार के मुताबिक, कोरोना के नए वैरिएंट की संक्रमण दर बहुत ज्यादा है. इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। जबकि पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को ही संक्रमित कर पाता था. उन्होंने कहा कि जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या जिन्हें पहले टीका लग चुका है, उन्हें दोबारा कोरोना हो सकता है। इस संबंध में डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा संकेत यह है कि भारत के लोगों (India Coronavirus Updates) ने अब इस बीमारी को लेकर हर्ड इम्युनिटी विकसित कर ली है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह वैरिएंट भारत को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाएगा.

सार्वजनिक स्थान पर मास्क अवश्य पहनें

पठानकोट के जिला अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट (India Coronavirus Updates) के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यहां के लोगों में अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। फिर भी लोगों को एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर पहनना चाहिए। अगर किसी को सर्दी के साथ तेज बुखार हो रहा है तो उसे अपना कोरोना टेस्ट कराने में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

बोधगया में 2 और विदेशी कोरोना संक्रमित

वहीं, बिहार के बोधगया में बुधवार को 2 और विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। हुई 18. संक्रमित पाए गए यात्रियों में 1 ताइवान और दूसरा थाईलैंड से आया था। एयरपोर्ट पर हुई कोरोना जांच के दौरान उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया गया था।

यह भी पढ़िए-Covid 19 का इस वैरिएंट से दहला देश,मंडराने लगे कोरोना के काले बादल ,लोग कहने लगे “हायराम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें