Ind Vs Eng 3rd Test live: इंग्लैंड ने बिना कोई गेंद खेले बना दिए इतने रन सब हुए हैरान, भारत ने पहली पारी 445 रन पर सिमटी
Ind Vs Eng 3rd Test live: इंग्लैंड ने बिना कोई गेंद खेले बना दिए इतने रन सब हुए हैरान, भारत ने पहली पारी 445 रन पर सिमटी ,दोस्तों आपको तो पता ही होगा की इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है,जिसमे दोनों टीमों की विनिंग पॉइंट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, उसी कड़ी में आज मैच का दूसरा दिन है और भारतीय टीम की पहली पारी 445 रन पर खत्म हो गई। फिलहाल इंग्लैंड की पहली पारी जारी है।
Ind Vs Eng 3rd Test live – इंग्लैंड की 1st इनिंग हुयी स्टार्ट
आज खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है जिसमे उसने बिना कोई गेंद खेले इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर 5 रन थे जो अब बढ़कर 31 हो गए है और मटक चल रहा है , या इसीलिए हुआ की अश्विन अपनी पारी में पिच के बीच दौड़ते हुए पाए गए। भारत पर जुर्माना लगा और अंपायर जोएल विल्सन ने इंग्लैंड को पांच रन इनाम के तौर पर दिए। यह घटना भारतीय पारी के 102वें ओवर में घटी। पिच के संरक्षित क्षेत्र में अगर कोई टीम को दो बार चेतावनी के बाद अगर तीसरी बार दौड़ते हुए पाया जाता है तो विपक्षी टीम को इनाम के तौर पर पांच रन दिए जाते हैं। इसी वजह से इंग्लैंड की पारी पांच रन से शुरू हुई।
- यह भी पढ़िए – KTM की हेकड़ी निकालने स्पोर्टी लुक में आयी Honda की डेशिंग लुक बाइक, जाने प्रीमियम फीचर्स और पॉवर फुल इंजन
Ind Vs Eng 3rd Test live – इंडिया टीम 445 रन पर सिमटी
चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 445 रन पर खत्म हो गई। आज भारत ने पांच विकेट पर 326 रन से आगे खेलना शुरू किया और 119 रन जोड़ने में बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए। शुरुआती आधे घंटे में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव (4) और रवींद्र जडेजा (112) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने ध्रुव जुरेल के साथ आठवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रेहान अहमद ने तोड़ा। उन्होंने पहले अश्विन (37) और फिर ध्रुव जुरेल (46) को पवेलियन भेजा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सिराज के साथ 10वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। वुड ने बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को 445 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, रेहान को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
- यह भी पढ़िए – Tata Safari को ध्वस्त करने आ गई है किलर लुक वाली Mahindra Scorpio N, पॉवरफुल इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स
Ind Vs Eng 3rd Test live – इंग्लैंड भी पारी की हुयी शुरुआत
दोस्तो इंडिया की पारी आल आउट होने के बाद अब इंग्लैंड की बेटिंग शुरू हो चुकी है जिसमे उनके ओपनर बेस्टमैन बेन डकेत और जैक क्रोलि है जिन्होंहे क्रमशः 19 रन और 6 रन बनाये है और आगे मैच चल रहा है आगे की अपडेट के साथ बने रहे है देवास टॉक्स के साथ।