देवास में किसानों ने निकाला अजीबोगरीब अंतिम संस्कार : प्याज-लहसुन अंतिम संस्कार, उचित मूल्य न मिलना बने विरोध का कारण,युवा किसान संघ
देवास। गुस्साए किसानों ने युवा किसान संघ के नेतृत्व में स्थानीय भोपाल चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक लहसुन और प्याज की बोरियां रख कर उनका अंतिम संस्कार जुलूस निकाला और प्रशासन से फसलों का उचित मूल्य देने की मांग की. इस दौरान किसानों ने जहसून की माला और गले में प्याज भी पहना। फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने पर किसानों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया और फसलों का अंतिम संस्कार कर जुलूस निकाला. इस दौरान किसान कलेक्टर कार्यालय में भी आवेदन दिया गया।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष गगन सिंह पटेल ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। जिस देश में हम अपनी फसल बच्चों की तरह रखते हैं। लेकिन, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमें फसल का सही दाम नहीं मिल पाने के कारण हमें भोपाल चौराहे से अंतिम संस्कार जुलूस के रूप में कलेक्टर कार्यालय आना पड़ा। हमने जो खर्च किया है उसकी वसूली भी नहीं हो रही है। यदि आने वाले समय में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिला तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हम चाहते हैं कि सरकार लहसुन और प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करे और अन्य सब्जियों के भी रेट तय करे। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम मतदान करेंगे। सरकार 2023 में मुंह दिखाने के लिए नहीं बचेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।