Honda ने लॉन्च की 100cc की नयी धाकड़ बाइक, Splendor और Platina की हुयी बोलती बंद, कीमत में भी सबसे सस्ती

0
honda shine 2023

Honda ने लॉन्च की 100cc की नयी धाकड़ बाइक, Splendor और Platina की हुयी बोलती बंद, कीमत में भी सबसे सस्ती ,Honda ने अपनी नई बाइक को शुरूआती कीमत 64,900 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उतारा है। यह 100CC बाइक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर के साथ दी जाएगी।

Honda: होंडा ने आखिरकार लोगों के लंबे इंतजार के बाद अपनी किफायती बाइक Honda Shine 100 बुधवार को लॉन्च कर दी। भारतीय बाजार में यह बाइक Hero Splendor और Bajaj Platina को जबरदस्त टक्कर देगी। इससे पहले Honda की Shine 125cc में आती है।

यह भी पढ़िए – Yamaha की नई RX100 करेगी सबकी बोलती बंद, मार्केट में होगी धांसू इंट्री ,नया डिजाइन के साथ माइलेज में भी अव्वल

shine
Honda ने लॉन्च की 100cc की नयी धाकड़ बाइक

बाइक 60 kmpl की माइलेज देगी

Honda ने अपनी नई बाइक को शुरूआती कीमत 64,900 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उतारा है। यह 100CC बाइक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ दी जाएगी। बाइक 60 kmpl की माइलेज देगी।बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का है और यह 1340mm के लंबे व्हीलबेस पर मिलेगी।

20230315123332 Untitled 8
Honda ने लॉन्च की 100cc की नयी धाकड़ बाइक

मई 2023 से होगी डिलीवरी

नई बाइक में सीट की ऊंचाई 768mm रखी गई है। यह 5 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश, डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम आदि फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने Honda Shine 100 की बुकिंग शुरू कर दी है। मई 2023 से इसकी डिलीवरी दी जाएगी।

यह भी पढ़िए – 100 रुपये का 1 अंडा बिकता है इस देशी मुर्गी का, जानिए इसकी नस्ल के बारे आखिर ऐसा क्या खास है

होंडा शाइन के आने से इन बाइक्स की हुयी बोलती बंद

होंडा शाइन 100 का सीधा मुकाबला उन बाइक्स से होगा, जो इस रेंज में पहले से उपलब्ध हैं। हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स की रफ्तार में ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है। इस सेगमेंट में हीरो की चार बाइक्स हैं। एचएफ 100, एचएफ डीलक्स, स्पलेंडर+ और स्पलेंडर+ एक्सटीईसी। इनकी कीमत 54,962 रुपए और 75,840 रुपए के बीच है। इस सेगमेंट में सिर्फ बजाज की प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 67,475 रुपए है। लिहाजा कह सकते हैं कि किफायती होने के चलते होंडा शाइन भारत में 100cc स्पेस में पैक परफेक्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें