Honda ने धाकड़ बॉडी वाली सस्ती SUV करी लांच , क्रैश टेस्ट रेटिंग सुनकर बाकी कंपनियों को आ जाएगी शर्म !

0
Honda WR V 1663302220948 1663302229476 1663302229476

Honda ने धाकड़ बॉडी वाली सस्ती SUV करी लांच , क्रैश टेस्ट रेटिंग सुनकर बाकी कंपनियों को आ जाएगी शर्म इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, प्रीटेंशनर सीट बेल्ट जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन सपोर्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हाईबीम जैसे ड्राइविंग सिस्टम फीचर्स भी मिलते हैं

Honda WR-V Safety Rating: Honda ने धाकड़ बॉडी वाली सस्ती SUV करी लांच , क्रैश टेस्ट रेटिंग सुनकर बाकी कंपनियों को आ जाएगी शर्म कारों की सेफ्टी रेटिंग को लेकर भारतीय ग्राहक अब काफी जागरुक होने लगे हैं. इस बीच Honda WR-V को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने क्रैश टेस्ट के दौरान कुल मिलाकर 77.07 पॉइंट हासिल किए हैं. इसका न्यू जेनरेशन मॉडल हाल ही में दक्षिण-पूर्वी एशियाई बाजार में लॉन्च किया गया था. इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, प्रीटेंशनर सीट बेल्ट जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन सपोर्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हाईबीम जैसे ड्राइविंग सिस्टम फीचर्स भी मिलते हैं. 

यह भी देखिये : – Mahindra की इस शानदार SUV की होगी नीलामी , सबसे ज्यादा कीमत देने वाला बनेगा मालिक

maxresdefault 22 1

Car Safety Rating:Honda ने धाकड़ बॉडी वाली सस्ती SUV करी लांच , क्रैश टेस्ट रेटिंग सुनकर बाकी कंपनियों को आ जाएगी शर्म ASEAN NCAP द्वारा जिस SUV का टेस्ट किया गया था, वह चार एयरबैग के साथ आती थी. यह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंटल रहने वालों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम (SBR) से भी लैस है. टेस्टिंग के दौरान, Honda WR-V ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34.26 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन असेसमेंट कैटेगरी के लिए 16.78 पॉइंट हासिल किए. इसने सेफ्टी असिस्ट के लिए 15.58 अंक और मोटरसाइकिलिस्ट सुरक्षा कैटेगरी में 10.45 अंक हासिल किए.

Honda WR V 1663302220948 1663302229476 1663302229476 1

यह भी देखिये : – Shocking News: 50 साल से बिना खाये , सिर्फ चाय पीकर जिंदा हैं 76 साल की ‘दादी अम्मा’ जाने कैसे जिन्दा है बिना खाये पिए ?

भारत में इतनी है कीमत
Honda ने धाकड़ बॉडी वाली सस्ती SUV करी लांच , क्रैश टेस्ट रेटिंग सुनकर बाकी कंपनियों को आ जाएगी शर्म भारत में बिकने वाली WR-V की कीमत 9.11 लाख रुपये से 12.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. यह सब-4 मीटर क्रॉसओवर दो ट्रिम्स: एसवी और वीएक्स में पेश की जाती है. यह दो इंजन विकल्पों 1.2-लीटर पेट्रोल (90PS और 110Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100PS और 200Nm) के साथ आती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं. 

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें