Honda अब नहीं मिलेगी ये डीजल कार, इस वजह से कंपनी ने चुपके से कर दिया बंद
Honda अब नहीं मिलेगी ये डीजल कार, इस वजह से कंपनी ने चुपके से कर दिया बंद होंडा अमेज डीजल को बंद कर दिया गया है. यह सबकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की डीजल इंजन वाली आखिरी कारों में से एक थी. अप्रैल 2023 से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) मानदंडों से पहले होंडा कार्स इंडिया ने चुपचाप अमेज के डीजल वर्जन को बंद कर दिया है
Honda Amaze Diesel Car: Honda अब नहीं मिलेगी ये डीजल कार, इस वजह से कंपनी ने चुपके से कर दिया बंद होंडा अमेज डीजल को बंद कर दिया गया है. यह सबकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की डीजल इंजन वाली आखिरी कारों में से एक थी. अप्रैल 2023 से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) मानदंडों से पहले होंडा कार्स इंडिया ने चुपचाप अमेज के डीजल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, इस बारे में होंडा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन बीते काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि होंडा अपने डीजल इंजन की पेशकश को बंद कर सकता है. अब होंडा कार इंडिया की वेबसाइट से अमेज के डीजल वेरिएंट की जानकारी और कीमतों को हटा दिया गया है. यानी, बात स्पष्ट है कि अब अमेज का डीजल वेरिएंट नहीं बेचा जा रहा है.
यह भी देखिये : – Auto Expo 2023: Kia Seltos ने ADAS फीचर्स के साथ नए अवतार में मछायी धूम Hyundai Creta की बढ़ी टेंशन
Honda Amaze Diesel Car: हम आपको बता दें कि सिर्फ होंडा ही नहीं बल्कि अधिकतर कंपनियां छोटी साइज वाली कारों के डीजल इंजन को बंद कर रही हैं. कुछ कंपनियां बंद कर चुकी हैं और जिन्होंने अभी नहीं बंद किया वो आने वाले कुछ महीने में बंद कर देंगी. दरअसल जो नए एमिशन नॉर्म्स हैं उसके अनुसार डीजल इंजन वाली कारों को बनाने से कारों की लागत काफी ज्यादा बढ़ रही है और इन कारों को लोग कम पैसे में डीजल कार मिलने की वजह से ही खरीदते थे. अगर कीमत बढ़ती है तो लोग कॉम्पैक्ट SUV की तरफ शिफ्ट हो जाएंगे जहां लोगों को बेहतरीन हैंडलिंग, ज्यादा फीचर, ज्यादा स्पेस, कमांडिंग पोजिशन आदि मिल जाता है.
यह भी देखिये : – Sukesh Chandrashekhar ने Nora Fatehi को गर्लफ्रेंड बनने के लिए दिया बड़ा लालच एक्ट्रेस ने खोली पोल !
Honda Amaze Diesel Car: Honda अब नहीं मिलेगी ये डीजल कार, इस वजह से कंपनी ने चुपके से कर दिया बंद गौरतलब है कि होंडा ने भारतीय बाजार में पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई है और डीजल इंजन को हटाना, उसी का हिस्सा है. सिर्फ अमेज डीजल ही बंद नहीं हुई बल्कि होंडा कार इंडिया जल्द ही भारत में अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में और भी बदलाव करेगी. Honda Jazz, WR-V और चौथी पीढ़ी की City को भी मार्च 2023 तक बंद कर दिया जाएगा. पांचवीं पीढ़ी के सिटी डीजल को भी बंद कर दिया जाएगा.
इसके बाद होंडा के पास केवल अमेज पेट्रोल, सिटी पेट्रोल और सिटी हाइब्रिड वर्जन ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को टीज किया है, जो मई तक आ सकती है.