TVS Apache को मिटटी में मिला देंगी Honda की कंटाप लुक बाइक, ज्यादा माइलेज के साथ फीचर्स भी दनदनाते
TVS Apache को मिटटी में मिला देंगी Honda की कंटाप लुक बाइक, ज्यादा माइलेज के साथ फीचर्स भी दनदनाते। मार्केट में इन दिनों स्पोर्टी लुक और हैवी CC की बाइक्स की काफी ज्यादा डिमांड है ऐसे में Honda के पास है दबंगई लुक वाली एक शानदार बाइक जो आजकल नवजवानो को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक का नाम है Honda Hornet 2.0, जिसे हाल ही में लांच किया है। आइये जानते है Honda Hornet 2.0 बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।
यह भी पढ़े :- भरपूर फीचर्स और 60kmpl माइलेज के साथ मचाएंगी तहलका Hero की किलर लुक बाइक
Honda Hornet 2.0 बाइक दनदनाते फीचर्स
Honda Hornet 2.0 में मिलने वाले फीचर्स की हम बात करे तो Honda hornet 2.0 बाइक में आपको एक मल्टी वेट प्लेट वाला क्लच देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, 1 चैनल फ्रंट ABS, इंजन स्टॉप स्विच, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट जैसे कई सारे दनदनाते फीचर्स शामिल किये गए है .
यह भी पढ़े :- गरीबों के बजट में आया Samsung का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ देखे कीमत
Honda Hornet 2.0 बाइक ब्रेकिंग सिस्टम
Honda Hornet 2.0 में आपको गजब की सस्पेंशन क्वालिटी के साथ शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल रही है। इसके फ्रंट में आपको 276 मिलीमीटर विथ एबीएस और इसके पीछे वाले में 220mm के डिस्क दिए गए है। इसके अलावा दोनों ही टायर ट्यूबलेस लगे हुए है। इसमें आगे की तरफ USD फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
Honda Hornet 2.0 बाइक धुआँधार इंजन और शानदार माइलेज
Honda Hornet 2.0 बाइक में मिलने वाले इंजन की बात की जाये तो इसमें 184.4 सीसी वाला FI इंजन देखने को मिल रहा है जो कि 17.26 पीएस की अधिकतम पावर और 16.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको 12L कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है ऐसा कंपनी दावा करती है।
Honda Hornet 2.0 बाइक कीमत & कलर ऑप्शन
इस धाकड़ बाइक के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Honda Hornet 2.0 की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसके आलावा इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जो क्रमशः मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटेलिक, मैट संगरिया रेड मेटेलिक और पर्ल इगनियस ब्लैक है।