Holi Enjoy Tips: होली के जमकर मजे लेने के लिए घर पर ही ऐसे तैयार करें अंगूर मसाला शोट्स

0
Grapes shots in hindi

Holi Enjoy Tips: होली के जमकर मजे लेने के लिए घर पर ही ऐसे तैयार करें अंगूर मसाला शोट्स आज हम आपके लिए अंगूर मसाला शॉट्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अंगूर में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके शरीर में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है.होली रंगों भरा त्योहार है जोकि भारत में हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. कल यानि कि 8 मार्च 2023 को होली पूरे भारत में सेलिब्रेट की जाने वाली है. ऐसे में आज हम आपके लिए अंगूर मसाला शॉट्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अंगूर में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके शरीर में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है. साथ ही इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है

यह भी पढ़े : – TATA ग्रुप के इस शेयर को खरीदने में निवेशको की लगी लूट,सातवे आसमान पर पहुंचने का लगा अपर सर्किट

Holi Enjoy Tips: होली के जमकर मजे लेने के लिए घर पर ही ऐसे तैयार करें अंगूर मसाला शोट्स

How To Make Angoor Masala Shots: होली रंगों भरा त्योहार है जोकि भारत में हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. कल यानि कि 8 मार्च 2023 को होली पूरे भारत में सेलिब्रेट की जाने वाली है. ऐसे में आज हम आपके लिए अंगूर मसाला शॉट्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. अंगूर में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके शरीर में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है. साथ ही इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Angoor Masala Shots) अंगूर मसाला शॉट्स कैसे बनाएं….

image 73

यह भी पढ़े : – Gold Price Rate: होलिका दहन पर औंधे मुंह गिरे सोने का भाव, खरीदारों की लगी लॉटरी !

अंगूर मसाला शॉट्स बनाने की आवश्यक सामग्री-

अंगूर 1 कप
नीम के पत्ते 8
नमक आधा चम्मच
काला नमक चुटकी भर
लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच
सोडा वाटर एक कप
नींबू आधा

अंगूर मसाला शॉट्स कैसे बनाएं? (How To Make Angoor Masala Shots) 

अंगूर मसाला शॉट्स बनाने के लिए आप सबसे पहले अंगूर लें.
फिर आप इनको गुच्छे से निकालकर अच्छी तरह से धोकर सुखा लें.  
इसके बाद आप एक मिक्सर जार में अंगूर, नीम की पत्तियां और काला नमक डालें.
इसके साथ ही आप इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और सोडा वाटर डालें.
फिर आप इसको मिक्सी में अच्छी तरह से दरदरा होने तक पीस लें.
अब आपका अंगूर मसाला शॉट्स बनकर तैयार हो चुका है. 
फिर आप इसको एक सर्विंग गिलास में निकालकर डालें. 
इसके बाद आप इसमें ऊपर से नीम के पत्ते और नींबू का रस डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें